Jhabua News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 300 पेटी से ज्यादा शराब से भरा ट्रक पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

Jhabua News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 300 पेटी से ज्यादा शराब से भरा ट्रक पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

  •  
  • Publish Date - September 7, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - September 7, 2024 / 05:05 PM IST

झाबुआ। Jhabua News:  मध्यप्रदेश के झाबुआ में आबाकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक में 300 पेटी से ज्यादा शराब थी, जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपये बताई गई है। वहीं पुलिस के अनुसार, जिस वक्त यह कार्रवाई की गई उस वक्त ट्रक के ड्राइवर और अन्य साथी जंगल में ट्रक छोड़कर भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया है।

Read More: Kanker News: 12 लाख की सिगरेट चोरी कर होटल खोलने जा रहे थे जीजा-साला, पुलिस ने फेरा मंसूबो पर पानी 

इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा कि, “हम इस तरह की अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।” इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर ऐसी अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए काम कर रहे हैं।

Read More: Gwalior Crime: तेजी से बढ़ा अपराध का ग्राफ, दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी 

Jhabua News:  बता दें कि ऐसा ही एक मामला हटा से भी सामने आया है।  हटा के कुडई गांव में पटेरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से 100 पेटी अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि, “हमें सूचना मिली थी कि इस घर में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। हमने छापा मारा और शराब जब्त की।”

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो