झाबुआ। Jhabua News: मध्यप्रदेश के झाबुआ में आबाकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक में 300 पेटी से ज्यादा शराब थी, जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपये बताई गई है। वहीं पुलिस के अनुसार, जिस वक्त यह कार्रवाई की गई उस वक्त ट्रक के ड्राइवर और अन्य साथी जंगल में ट्रक छोड़कर भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा कि, “हम इस तरह की अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।” इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर ऐसी अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए काम कर रहे हैं।
Jhabua News: बता दें कि ऐसा ही एक मामला हटा से भी सामने आया है। हटा के कुडई गांव में पटेरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से 100 पेटी अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि, “हमें सूचना मिली थी कि इस घर में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। हमने छापा मारा और शराब जब्त की।”
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
4 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
6 hours ago