Home » Madhya Pradesh » Jeetu Yadav's connection with gangster Satish Bhau.. Both were seen together on his birthday, many crimes are registered against him
Indore Latest News : जीतू यादव का गैंगस्टर सतीश भाऊ से कनेक्शन.. जन्मदिन के दिन दोनों दिखे थे साथ में, दर्ज हैं कई अपराध
Indore Latest News : जीतू यादव का गैंगस्टर सतीश भाऊ से कनेक्शन.. जन्मदिन के दिन दोनों दिखे थे साथ में, दर्ज हैं कई अपराध |
Publish Date - January 13, 2025 / 10:43 AM IST,
Updated On - January 13, 2025 / 10:43 AM IST
इंदौर। Indore Latest News : इंदौर में अपनी ही पार्टी के नेता के घर पर हमला और तोड़फोड़ करने के मामले में एक पार्षद को BJP से बाहर कर दिया। पार्टी ने पार्षद जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव विवाद मामले पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
जीतू यादव का कनेक्शन गैंगस्टर सतीश भाऊ से बताया गया है। जीतू के जन्मदिन पर गैंगस्टर सतीश बधाई देने पहुंचा था। गैंगस्टर के साथ जन्मदिन मनाने का वीडियो भी सामने आया है। पूर्व में जीतू पटवारी पर 10 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। इतने अपराध दर्ज होने के बावजूद जीतू यादव एमआईसी का पद दिया गया था। जीतू यादव बीजेपी से बाहर होने के बाद से फरार है। एसआईटी की टीम ने जीतू यादव और आरोपियों के घरों में छानबीन भी की है।
1. इंदौर में बीजेपी पार्षद को क्यों निष्कासित किया गया?
इंदौर में बीजेपी पार्षद जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव को अपनी ही पार्टी के नेता के घर पर हमला और तोड़फोड़ करने के मामले में 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
2. जीतू यादव का गैंगस्टर सतीश भाऊ से क्या कनेक्शन है?
जीतू यादव का कनेक्शन गैंगस्टर सतीश भाऊ से बताया गया है। एक वीडियो में दिखाया गया कि गैंगस्टर सतीश यादव के जन्मदिन पर बधाई देने आया था और दोनों ने साथ में जन्मदिन मनाया था।
3. जीतू यादव के खिलाफ कितने अपराध दर्ज हैं?
जीतू यादव पर 10 से ज्यादा अपराध पहले ही दर्ज हो चुके हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के मामले शामिल हैं।
4. इंदौर में पार्षद जितेन्द्र यादव के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?
बीजेपी ने जीतू यादव को निष्कासित कर दिया और एसआईटी ने आरोपियों के घरों में छानबीन की है। जीतू यादव इस समय फरार है।
5. इंदौर में हाल के घटनाक्रमों पर क्या नया अपडेट है?
इंदौर में बीजेपी पार्षद जितेन्द्र यादव के घर पर हमला और तोड़फोड़ के मामले में नई छानबीन की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।