नवरात्र के 9 दिन पूरे होने के बाद आदिवासी संस्कृति के तहत किया गया जवारा का विसर्जन, पूरी परंपरा का किया गया पालन

नवरात्र के 9 दिन पूरे होने के बाद आदिवासी संस्कृति के तहत किया गया जवारा का विसर्जन! Jawara Visarjan After 8 days of Navratri

  •  
  • Publish Date - April 11, 2022 / 11:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

मंडला: Jawara Visarjan Pictures नवरात्र के 9 दिन पूरे होने के बाद मंडला जिले से करीब 30 किलोमीटर दूर रामनगर के पास आदिवासी संस्कृति के तहत जवारों का विसर्जन किया गया।

Read More: किसानों की कर्जमाफी ने तोड़कर रख दी सहकारी सोसायटी की कमर, हुआ करोड़ों रुपए का नुकसान

Jawara Visarjan दरअसल मन्नत पूरी होने के बाद ये जवारे रखे जाते हैं और नवरात्रि में पूजा-अर्चना के बाद विधि-विधान के साथ इनका विसर्जन किया जाता है। कई सालों आदिवासी वर्ग इस परंपरा का निर्वहन ऐसे ही कर रहे हैं।

Read More: अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों सहित छह संगठनों ने खोला मोर्चा, सरकार ने जारी किया दो दिन के भीतर वापस लौटने का अल्टीमेटम

कभी गोंडवंश की राजधानी रही मंडला में आज भी पुरातन परंपरा को उसी सहजता से निभाया जा रहा है। आदिवासी लोग सिर पर इन जवारों को लेकर घाट पहुंचते हैं और गीत-संगीत के साथ इस पूरी परंपरा का पालन किया जाता है।

Read More: कोर्ट ने खारिज की भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की जमानत याचिका, महिला कार्यकर्ताओं ने लगाया था छेड़खानी का आरोप