Reported By: Satendra Singh Tomar
,मुरैनाः Gunpoint me meeting मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के जौरा जनपद पंचायत में अध्यक्ष पति ने बंदूक की नोक पर जनपद सदस्यों की बैठक करा ली। इतना ही नहीं उन्होंने विरोध जताने पर सदस्यों को धमकी तक दे डाली। इस पूरे माजरे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Gunpoint me meeting मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जौरा जनपद की सामान्य सभा की बैठक हुई। बैठक के लिए चार बिंदुओं का एजेंडा रखा गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा के काम व 15वें वित्त आयोग के कामों के अलावा विभागों के कामकाज की समीक्षा होनी थी। बैठक में जनपद अध्यक्ष प्रिया सिकरवार और उनके पति नरेंद्र सिंह सिकरवार के साथ दो बंदूकधारी आए। अध्यक्ष पति बैठक में कृषि मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए, जिनके साथ दो बंदूकधारी युवक थे। जो मंच बना उस पर जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रिया सिकरवार, उपाध्यक्ष राजेश यादव, अध्यक्ष पति नरेंद्र सिकरवार व एक अन्य कर्मचारी बैठा था। यह बंदूकधारी मंच के पीछे सुरक्षाकर्मियों की तरह बंदूकें लेकर खड़े रहे। जैसे ही वार्ड 19 के सदस्य संतराम रावत अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आपत्ति जताने मंच के सामने आए तो एक बंदूकधारी दौड़कर जनपद सदस्य संतराम रावत के पास आया और हाथ पकड़कर मंच के सामने से खींच लिया और जबरन कुर्सी पर बैठा दिया।
जनपद की सामान्य सभा की बैठक में बंदूकधारियों की मौजूदगी के वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। संतराम रावत के साथ कुछ और जनपद सदस्यों ने जौरा थाने में आवेदन देकर इन बंदूकधारियों पर कार्रवाई की मांग की है।