Janpad President's husband organized meeting of members at gunpoint

MP News: जनपद पंचायत में अध्यक्ष पति की रंगदारी! बंदूक की नोंक पर कराई सदस्यों की बैठक, दी ये खतरनाक धमकी, वीडियो हुआ वायरल

जनपद पंचायत में अध्यक्ष पति की रंगदारी! Janpad President's husband organized meeting of members at gunpoint

Edited By :   |  

Reported By: Satendra Singh Tomar

Modified Date: July 17, 2024 / 11:06 AM IST
,
Published Date: July 17, 2024 10:46 am IST

मुरैनाः Gunpoint me meeting  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के जौरा जनपद पंचायत में अध्यक्ष पति ने बंदूक की नोक पर जनपद सदस्यों की बैठक करा ली। इतना ही नहीं उन्होंने विरोध जताने पर सदस्यों को धमकी तक दे डाली। इस पूरे माजरे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : CGVyapam Exam Date 2024: व्यापम ने सहायक ग्रेड 3 सहित अन्य परीक्षाओं की तारीख का किया ऐलान, आप भी कर रहे हैं तैयारी तो फटाफट देख लें डेट

Gunpoint me meeting  मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जौरा जनपद की सामान्य सभा की बैठक हुई। बैठक के लिए चार बिंदुओं का एजेंडा रखा गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास, स्वच्‍छ भारत मिशन व मनरेगा के काम व 15वें वित्त आयोग के कामों के अलावा विभागों के कामकाज की समीक्षा होनी थी। बैठक में जनपद अध्यक्ष प्रिया सिकरवार और उनके पति नरेंद्र सिंह सिकरवार के साथ दो बंदूकधारी आए। अध्यक्ष पति बैठक में कृषि मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए, जिनके साथ दो बंदूकधारी युवक थे। जो मंच बना उस पर जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रिया सिकरवार, उपाध्यक्ष राजेश यादव, अध्यक्ष पति नरेंद्र सिकरवार व एक अन्य कर्मचारी बैठा था। यह बंदूकधारी मंच के पीछे सुरक्षाकर्मियों की तरह बंदूकें लेकर खड़े रहे। जैसे ही वार्ड 19 के सदस्य संतराम रावत अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आपत्ति जताने मंच के सामने आए तो एक बंदूकधारी दौड़कर जनपद सदस्य संतराम रावत के पास आया और हाथ पकड़कर मंच के सामने से खींच लिया और जबरन कुर्सी पर बैठा दिया।

Read More : Triple Talaq on Letter: शौहर का लव लेटर समझकर मायके में रह रही बेगम ने खोली चिट्ठी, पढ़ते ही पैरों तले खिसक गई जमीन, जानिए ऐसा क्या लिखा था

जनपद की सामान्य सभा की बैठक में बंदूकधारियों की मौजूदगी के वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। संतराम रावत के साथ कुछ और जनपद सदस्यों ने जौरा थाने में आवेदन देकर इन बंदूकधारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp