Jairam Ramesh’s tweet regarding Geeta Press : भोपाल। गीता प्रेस को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्वीट पर पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश से प्रार्थना है कि राष्ट्रदोही चरित्रों को पहचानिए। कभी सावरकर की पट्टिका उखाड़ने पर उतारू होते है। गीता प्रेस नहीं होती तो सनातन का साहित्य हम तक नहीं पहुंचता। जिस सेवा भाव से गीता प्रेस गोरखपुर सेवा करता है इसके बाद तो देश और विश्व का बड़ा सम्मान मिलना ही चाहिए।