Mahila ka High Voltage Drama: जबलपुर। देश में आए दिन लोग सड़क हादसे का शिकार होते रहते हैं। वहीं, हादसों से बचने के लिए यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए भी कहा जाता है। वाबजूद इसके कुछ लोग बिना हेलमेट और कागजात के गाड़ी चलाते हैं। हालांकि चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े जाने पर पुलिस इन पर कार्रवाई भी करती है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां हेलमेट चेकिंग के दौरान महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।
हेलमेट चेकिंग के दौरान महिला ने पुलिस से जमकर बहस की। इतना ही नहीं, जब पुलिस चालान काटने लगी तो वो महिला जोर जोर से रोने लगी। फिर क्या था महिला के सामने पुलिसकर्मी ने हाथ जोड़ लिए और महिला से हार मानकर पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया।
बता दें कि विजय नगर थाने के सामने पुलिस हेलमेट चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की पकड़ में ये महिला आ गई। फिर जब पुलिस चालान काटने लगी तो वो महिला जोर जोर से रोने लगी। थाने के सामने काफी देर तक हंगामा चलाता रहा और फिर पुलिसकर्मी ने हाथ जोड़ लिए। महिला के ड्रामे का वीडियो भी सामने आया है।