जबलपुर।Ruk Jana Nahi Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में फेल विद्यार्थी कई बार खराब रिजल्ट की वजह से गलत कदम उठा लेेते हैं। ऐसे में सरकार के द्वारा रूक जाना नहीं योजना के तहत ऐसे विद्यार्थियों को एक बार फिर से मौका दिया जा रहा है, जिससे उनका साल भी खराब न हो। इस योजना के तहत आज कक्षा 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है।
बता दें कि आज से रुक जाना नहीं योजना के तहत 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है। राज्य ओपन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ओपन बोर्ड की ओर से रुक जाना नहीं, परंपरागत 10वीं व 12वीं की परीक्षा, पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा, आ अब लौट चलें सहित दो अन्य परीक्षाएं भी आयोजित की जा रह हैं।
Ruk Jana Nahi Exam: राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित क जाना नहीं योजना के तहत 12 वीं की मुख्य परीक्षा में असफल रहे छात्र दोबारा परीक्षा देगें, जिसमें करीब जिले के करीब 3 हजार 96 छात्र शामिल होगें। आज से शुरू होने वाली इस परीक्षा के लिए 8 परीक्षा केंद्र बनाएं गए 8 हैं।