Jabalpur Scholarship Hold : 15 हजार से अधिक स्टूडेंस का स्कॉलरशिप रुका, खाते में अब तक नहीं आई स्कॉलरशिप की राशि

Jabalpur Scholarship Hold : 15 हजार से अधिक स्टूडेंस का स्कॉलरशिप रुका, खाते में अब तक नहीं आई स्कॉलरशिप की राशि

  • Reported By: Abhishek Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 8, 2023 / 11:52 AM IST,
    Updated On - December 8, 2023 / 11:52 AM IST

अभिषेक शर्मा, जबलपुर।

Jabalpur Scholarship Hold :  जबलपुर समेत महाकौशल में हजारों छात्र छात्राओं की मध्यप्रदेश शासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप अटक गई हैं, जिसके कारण स्टूडेंट्स को अभी तक स्कॉलरशिप की राशि नहीं मिल पाई है। दरअसल इसकी मुख्य वजह छात्रों के बैंक खाते अपडेट नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है। ऐसे में जहां शिक्षा विभाग के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है,तो वहीं छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं,क्योंकि प्रत्येक छात्र का बैंक खाता, बैंक पासबुक को अपडेट कराना आवश्यक है। जबकि कई छात्र छात्राएं ऐसे है जिनके खाते आधार से लिंक नहीं किए गए हैं तो कई के घर के पतों में संशोधन नहीं किया गया है और ना ही लम्बे समय से कई खातों में किसी तरह का कोई ट्रांजेक्शन हुआ है। जिसकी वजह से भी कई छात्रों के खाते, बैंकों द्वारा बंद कर दिए गए हैं। लेकिन छात्रों को इन सब बातों की जानकारी नहीं थी।

Read More: Indore Sessions Court sentenced: होस्टल संचालक के हत्या मामले में आया फैसला, सत्र न्यायालय ने हत्यारों को सुनाई दोहरे आजीवन कारावास की सजा

दरअसल जबलपुर संभाग में करीब 15 हजार से अधिक छात्र- छात्राओं को आज भी स्कॉलरशिप की राशि नहीं मिल सकी है। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक 2022- 2023 में नामांकित 1.40 करोड़ विद्यार्थियों की तुलना में लगभग 64 लाख विद्यार्थियों की प्रोफाइल और लगभग 5.88 लाख की छात्रवृत्ति मंजूर की गई है। इनमें से जिन छात्रों के खातों में स्कॉलरशिप की राशि नहीं पहुंची है स्कूलों को ऐसे छात्रों से सम्पर्क कर खातों को अपडेट कराना होगा।

Read More: MP-CG Rajasthan BJP Observer: तीन राज्यों के लिए भाजपा के ऑब्जर्वर तय.. इन नेताओं पर होगी नए CM चुनने की जिम्मेदारी, देखें नाम

नहीं हुए हैं खाते अपडेट

Jabalpur Scholarship Hold : वहीं जबलपुर संभाग की बात करें तो जबलपुर में 5371 छात्रों के बैंक खाते अपडेट नहीं होने की वजह से छात्रवृत्ति की राशि अटक गई है। इसी तरह कटनी में 1795 स्टूडेंट्स, नरसिंहपुर में 2709, छिंदवाड़ा में 1064, सिवनी में 1413 जबकि मंडला में 1218 और बालाघाट में 1617 छात्र-छात्राओं के खाते अपडेट नहीं हो सके हैं, जिसकी वजह से इन छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिल सका है। शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की माने तो स्कूलों के माध्यम से ऐसे छात्रों की जानकारी जुटाई जा रही है। स्कूल के प्रिंसिपल को निर्देशित किया गया है कि छात्रों से सम्पर्क कर उनके खातों को अपडेट करें, ताकि स्कॉलरशिप की राशि पहुंच सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp