Sanskar Kanwar Yatra in Jabalpur : जबलपुर। श्रावण मास के आज दूसरे सोमवार को प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में साधु, संत, श्रद्धालु शामिल होंगे। शाही सवारी शहर भ्रमण कर हनुमानताल के समीप समाप्त होगी। इस बार भी श्रावण मास के पावन मौके पर संस्कार कांवड़ यात्रा मां नर्मदा के तट से दादा गुरू और संत जनों के सानिध्य में प्रारंभ होगी।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोमवार को संस्कारधानी में संस्कार कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। कांवड़ यात्रा सुबह गौरीघाट से नर्मदा जल लेकर 35 किमी की पैदल यात्रा कर कैलाश धाम पहुंचेगी, जिसमें करीब एक लाख कांवड़ियों के शामिल होने का अनुमान है। जगह-जगह कांवड़ यात्रा का स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा प्रात: सिद्ध घाट, गौरी घाट से निकलेगी। इस मौके पर भगवान भोले नाथ का दुग्ध से अभिषेक और पूजन होगा। देव स्वरूप वृक्षों की भी पूजा होगी। यह यात्रा भक्ति के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाली है। लोगों को हरियाली के संरक्षण एवं पौधरोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जाएगी।
Sanskar Kanwar Yatra in Jabalpur : ग्वारीघाट से रेतनाका, रामपुर चौक, आदिगुरु शंकराचार्य चौक, तीन पत्ती, यातायात चौक, सुपरमार्केट, लार्डगंज चौक, बड़ा फुआरा, सराफा बाजार से गलगला, बेलबाग, घमापुर चौक, कांचघर चौक, गोकलपुर, रांझी, खमरिया चौक से कैलाश धाम में सम्पन्न होगी।
Sex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
2 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
2 hours ago