Reported By: Abhishek Sharma
,जबलपुर।Sadhvi Shiromani: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। देश के हजारों साधु संतों के साथ-साथ प्रधानमंत्री और अलग-अलग क्षेत्रों के नामचीन हस्तियां 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। इसी कड़ी में जबलपुर के साधू संतो और साध्वियों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है। अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जबलपुर की रहने वाली साध्वी शिरोमणि को आमंत्रित किया गया है,जिसके बाद भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए साध्वी शिरोमणि जबलपुर से बाइक से अयोध्या जाने निकली।
बता दें कि 60 साल की उम्र में बाइक से अयोध्या जाने से पहले साध्वी शिरोमणि नर्मदा के तट गौरीघाट पहुंची। जहां उन्होंने मां नर्मदा का पूजन कर आशीर्वाद लिया और एक कलश में मां नर्मदा का जल भरकर अयोध्या के लिए रवाना हुई। साध्वी शिरोमणि का कहना है कि वह मां नर्मदा का जल अयोध्या पहुंचकर सरयू नदी में अर्पित करेगी और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होगी। उसके बाद अयोध्या से फिर उसी कलश में सरयू नदी से जल भरकर जबलपुर आएगी, जिसे मां नर्मदा को अर्पित करेगी।
Sadhvi Shiromani: साध्वी शिरोमणि की माने तो वह विश्व हिंदू परिषद की महिला विंग से जुड़ी थी। तब 28 साल की उम्र में सन्यास लेकर साध्वी बन गई और साध्वी ऋतंभरा के साथ राम मंदिर आंदोलन से जुड़ गई थी। साध्वी शिरोमणि जबलपुर से अयोध्या तक की करीब 600 किलोमीटर की यात्रा 8 दिनों में पूरी कर 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी और 22 तारीख़ को नर्मदा जल सरयू में अर्पित कर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होगी।