SAF आरक्षक की हत्या का खुलासा, पत्नी ने ही उतारा था मौत के घाट, ये थी वजह

SAF आरक्षक की हत्या का खुलासा, पत्नी ने ही उतारा था मौत के घाट, ये थी वजह

  •  
  • Publish Date - June 30, 2019 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

जबलपुर। बेटे की फीस जमा करने निकले एसएएफ आरक्षक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। 6वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल में पदस्थ था आरक्षक की हत्या उसकी ही पत्नी ने की थी। आरोपी महिला ने आरक्षक का गला घोंटकर मौत के घाट उतारा था। आरोपी पत्नी आरक्षक की शराब की लत से परेशान थी।

ये भी पढ़ें- ‘सूखी’ नदी में अचानक बाढ़, पुलिया निर्माण में लगे 7 मजदूर फंसे

बता दें कि बीते दिन बेटे की फीस जमा करने निकले एसएएफ जवान की गला घोंट कर हत्या करने का मामला सामने आया था। आरक्षक की लाश एक्सप्लोसिव डिपो खमरिया (ईडीके) के सामने सड़क किनारे मिली थी। आरक्षक की शिनाख्त सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो के आधार पर हुई थी। आरक्षक के के पैसे गायब मिले थे। सबसे पहले लाश को उधर से निकल रहे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने देखा था। फायर कर्मियों की सूचना पर खमरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। गले में निशान देख अधिकारियों को जानकारी दी गई थी। लाश की शिनाख्त रात नौ बजे के लगभग हो सकी। लाश एसएएफ आरक्षक राकेश बेन (32) की थी। वह एसएएफ क्वार्टर रांझी में पत्नी दुर्गा बेन और 11 वर्षीय बेटे वंश व चार वर्षीय बेटी अनन्या के साथ रहता था।

ये भी पढ़ें- कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक आज, सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण समेत…

एसएएफ आरक्षक राकेश बेन बेटे की फीस जमा करने सुबह नौ बजे निकला था, पुलिस को राकेश की पत्नी दुर्गा बेन ने बताया कि सुबह नौ बजे वह बेटे के स्कूल की 15 हजार फीस जमा करने चम्पा नगर के पास संचालित कॉन्वेंट स्कूल गए थे। मोबाइल घर ही छोड़ गए थे। इसके बाद से ही उनका पता नहीं चल रहा था। पत्नी बच्चों के साथ चारों तरफ तलाश कर चुकी थी। एसएएफ अधिकारियों को भी इसके बारे में बताया था। सभी उसकी तलाश कर रहे थे। शाम को सोशल मीडिया में उसकी फोटो अधिकारियों तक पहुंची। इसके बाद पत्नी को दिखाया गया। तब जाकर शिनाख्त हुई।

ये भी पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा- ये सरकार आरोप लगाना जानती है, जांच करा…

एसएएफ जवान की लाश ओएफके कॉलेज से 100 मीटर दूर मिली थी । इस रास्ते पर अमूमन कोई नहीं आता है। इस क्षेत्र में लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं। राकेश बेन बेटे के स्कूल की फीस जमा की या नहीं, इसका भी पता लगाया गया था। वहीं इस मामले में घटनास्थल सहित आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे। जिसके आधार पर पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा था।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SR3GX3e8h60″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>