Real Bahubali in Jabalpur: Image Source- IBC24
जबलपुर: Real Bahubali in Jabalpur इन दिनों जबलपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने कंधे पर ट्रैक्टर को उठाता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो जबलपुर के पनागर ब्लॉक के पटेरा गांव का बताया जा रहा है, और इस शख्स का नाम बल्लू बाबा गोस्वामी है। बल्लू बाबा गोस्वामी पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण ड्राइविंग और मजदूरी के जरिए करते हैं।
Real Bahubali in Jabalpur हालांकि, बल्लू बाबा की खासियत उनकी अपूर्व ताकत और अद्वितीय हौसला है, जो वह अक्सर अपने करतबों से दिखाते रहते हैं। इस वायरल वीडियो में बल्लू अपने कंधे पर एक ट्रैक्टर का एक हिस्सा उठा कर दिखा रहे हैं, जिसका वजन लगभग 2400 किलो है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बल्लू बाबा गोस्वामी अब चर्चा का विषय बन गए हैं, और लोग उनकी शारीरिक ताकत और मानसिक धैर्य की सराहना कर रहे हैं। यह वीडियो न सिर्फ बल्लू बाबा की ताकत को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किसी के अंदर अगर हौसला और जुनून हो, तो वह असंभव को भी संभव बना सकता है।