RDVV became the first university to get the project from NITI Aayog

नीति आयोग से प्रोजेक्ट पाने वाली पहली यूनिवर्सिटी बनी RDVV, मिला ढाई करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट, अब छात्र-छात्राएं कर सकेंगे अपने स्टार्टअप प्रोडक्ट को लॉन्च

नीति आयोग से प्रोजेक्ट पाने वाली पहली यूनिवर्सिटी बनी RDVV: RDVV became the first university to get the project from NITI Aayog

Edited By :  
Modified Date: April 20, 2023 / 11:55 AM IST
,
Published Date: April 20, 2023 11:55 am IST

RDVV became the first university to get the project from NITI Aayog : जबलपुर। गोंडवाना की रानी दुर्गावती के नाम पर बनी मध्यप्रदेश की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में शुमार रानी जबलपुर के दुर्गावती विश्विद्यालय मध्य भारत का इकलौता ऐसा विश्विद्यालय बन गया है,जिस पर स्टार्टअप को आगे बढ़ाने केंद्र सरकार के नीति आयोग ने भरोसा जताया है। जिसके चलते नीति आयोग ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को ढाई करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट दिया है।

read more :PHC recruitment 2023 : पटना हाईकोर्ट असिस्टेंट भर्ती, परीक्षा की तारीख को लेकर आया नया अपडेट, यहां से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र 

RDVV became the first university to get the project from NITI Aayog : दरअसल रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी मे अटल कम्युनिटी इनक्यूबेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है इस प्रोजेक्ट के निदेशक कुलपति डॉ कपिल देव मिश्रा, कुलसचिव डॉ दीपेश मिश्रा के अलावा आरडीविवि के प्रोफेसर संधू और प्रोफेसर अश्वनी जायसवाल को बनाया गया है। नीति आयोग द्वारा दिए गए ढाई करोड़ के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के 4 महाविद्यालयों की भी सहायता ले रहा है। इन 4 महाविद्यालयों में दो शासकीय कॉलेज है जबकि दो निजी क्षेत्र के कॉलेज है।

read more :विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता बोले- आज थाम लूंगा कांग्रेस का हाथ

नीति आयोग द्वारा दिए गए इस प्रोजेक्ट के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सेक्शन 8 कंपनी अधिनियम के तहत एमओयू भी साइन किया गया है इस सेक्शन 8 कंपनी अधिनियम के तहत छात्र छात्राएं अपने स्टार्टअप प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकेंगे। RDVV के कुलसचिव डॉ दीपक मिश्रा की माने तो रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय मध्य भारत का इकलौता विश्वविद्यालय है। जिसे नीति आयोग के द्वारा स्टार्ट को आगे बढ़ाने के लिए इतना बड़ा प्रोजेक्ट दिया गया है। जिसका लाभ आने वाले समय में ना केवल जबलपुर बल्कि संभाग के अन्य जिलों के महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 

 
Flowers