Reported By: Abhishek Sharma
,Punjabi Dussehra in Jabalpur: जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में बीते 75 सालों से चली आ रही अनोखी परंपरा के तहत इस साल भी दशहरे के एक दिन पहले ही जबलपुर में पंजाबी दशहरा धूमधाम से मनाया गया। इसके लिए शहर के ग्वारीघाट मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग जुटे। पंजाबी दशहरे में मंच से पंजाबी लोक गायकों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बैंड धुनों की पेशकश की गई।
आयोजन में भगवान श्रीराम-लक्ष्मण, माता सीता और रामभक्त हनुमान की अद्भुत झांकी निकाली गई और फिर वो पल आया जिसका सबको इंतजार था। पंजाबी दशहरे में यहां रावण और कुम्भकर्ण के 75 फीट ऊंचे विशाल पुतलों का दहन किया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण के दहन का ये नजारा गगनचुंबी आतिशबाजी के बीच देखने लायक था।
पंजाबी दशहरे के इस कार्यक्रम का आयोजन हमेशा की तरह जबलपुर की पंजाबी हिन्दू एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसके सदस्य और कांग्रेस के पूर्व विधायक तरुण भनोत ने एक दिन पहले मने दशहरे की सबको शुभकामनाएं दी। इस दौरान मौजूद जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि, अधर्म पर धर्म की जीत के इस त्यौहार के साथ ही वो शहर के चौमुखी विकास का संकल्प ले रहे हैं।