Raksha Bandhan Travel For Free: रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा, मुफ्त में करेंगी सिटी बस का सफर, नहीं देना होगा कोई किराया |

Raksha Bandhan Travel For Free: रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा, मुफ्त में करेंगी सिटी बस का सफर, नहीं देना होगा कोई किराया

Raksha Bandhan Travel For Free: रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा, मुफ्त में करेंगी सिटी बस का सफर, नहीं देना होगा कोई किराया

Edited By :   |  

Reported By: Vijendra Pandey

Modified Date: August 19, 2024 / 10:04 AM IST
,
Published Date: August 19, 2024 10:04 am IST

जबलपुर। Raksha Bandhan Travel For Free: आज देशभर में धूम-धाम से रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र या राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहन को उम्र भर रक्षा का वचन और उपहार देता है। ऐसे में जबलपुर की शहर सरकार ने बहनों को रक्षाबंधन का स्पेशल गिफ्ट दिया है। जिसमें महिलाओं के लिए आज सिटी बस का सफर मुफ्त रहेगा।

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता रेप कांड पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, डॉक्टर रेप-मर्डर पीड़िता के लिए मांगा न्याय 

दरअसल, रक्षाबंधन के इस मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह  उर्फ अन्नू ने विशेष पहल करते हुए माताओं, बहनों और मातृ शक्तियों को अनूठा उपहार दिया है। महापौर जगत बहादुर सिंह ने बताया कि, शहरी परिवहन सेवा के अंतर्गत संचालित मेट्रो बसें चलेंगी, जिसमें माताओं, बहनों एवं मातृ शक्तियों को किसी भी प्रकार का किराया नहीं देना पड़ेगा, जिसमें आज सिटी बस का सफर मुफ्त रहेगा। वहीं बताया गया कि बहनों के साथ सिटी बस में महापौर जगत बहादुर सिंह उर्फ अन्नू सफर करेंगे।

Tribal Art Rakhi: इस रक्षाबंधन ट्राइबल आर्ट की राखियों से सजेगी भाईयों की कलाई, अनूठी कलाकारी देख बाजारों में बढ़ी मांग 

Raksha Bandhan Travel For Free:  महापौर ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए उन्होंने जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों से चर्चा की एवं अपनी भावनाओं से अवगत कराया जिसे स्वीकार करते हुए अधिकारियों ने रक्षाबंधन के अवसर पर शहरी परिवहन सेवा के अंतर्गत मेट्रो बसें निःशुल्क चलाने पर अपनी खुशी से सहमति दे दी है। बता दें कि, 11 बजे रेलवे स्टेशन से मदन महल चौराहे तक इस बस में सफर करेंगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp