Priyanka gandhi speech in jabalpur: जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर पहुंची प्रियंका गांधी ने आगामी चुनाव का शंखनाद कर कर दिया है। इस दौरान गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की महासचिव ने प्रदेश सरकार द्वारा किए वादों को पूरा नहीं करने के आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने एमपी की जनता से कई वादे भी किए।
Priyanka gandhi speech in jabalpur: जनसभा को संबोधिचत करते हुए प्रियंका गांधी ने सरकारी की नाकामी को गिनाते हुए प्रियंका गांधी ने जनता से कई वादे किए। प्रियंका ने प्रदेश में सरकार बनते ही महिलाओं को हर माह 1500 रुपए, गैस सिलेंडर 500 रुपए, 100 युनिट बिजली पर 100 रुपए और 200 युनिट बिजली पर बिल हाफ करने का वादा किया इतना ही नहीं आगे उन्होंने प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू करने और किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया।
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचारियों को ठिकाने लगाने एमपी आईं हैं प्रियंका, एमपी-छग का करेंगी नेतृत्व, नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- मिशन एमपी पर प्रियंका गांधी…! छा गई बजरंगबली की गदा, चौराहों पर बनी आकर्षण का केंद्र