Pithasin Officer Suspended : होशियारी दिखाने के चक्कर में नप गए पीठासीन अधिकारी, मतदान के दौरान कर दी ऐसी गलती, हुए निलंबित

Pithasin Officer Suspended : होशियारी दिखाने के चक्कर में नप गए पीठासीन अधिकारी, मतदान के दौरान कर दी ऐसी गलती, हुए निलंबित

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 02:30 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 02:30 PM IST

जबलपुर: Pithasin Officer Suspended  लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। पहले चरण के लिए देशभर के 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। जनता ही नहीं बड़े पदाधिकारी, नेता और नामी हस्ती सुबह से ही वोट डालने पहुंच रहे हैं। वहीं, मतदान केंद्रों में इस बार अलग ही नजारा देखने को मिला। जी हां शादियों के सीजन में दूल्हा-दुल्हन रस्मों-रिवाज छोड़कर मतदान करने पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बीच जबलपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 173 से पीठासीन अधिकारी की लापरवाही का मामला सामने आया है।

Read More: All Lok Sabha Seats: सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश में.. जानें 10 राज्य जहाँ से चुने जाते हैं सबसे ज्यादा सांसद..

Pithasin Officer Suspended  मिली जानकारी के अनुसार पनागर विधानसभा के सुहागी के मतदान केंद्र क्रमांक 173 में रतन कुमार पीठासीन अधिकारी के तौर पर तैनात थे। लेकिन उन्होंने मतदान के दौरान केंद्र की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तस्वीर वायरल होने के बाद कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

Read More: Bastar Lok Sabha Election 2024: बस्तर में मतदान जारी, बीजापुर में UBGL सेल फटने से मतदान केंद्र पर तैनात CRPF जवान घायल…

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर मतदान हो रहा है। सुबह सात से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इन छह सीटों में से मंडला और छिंदवाड़ा सीट पर सबकी नजर है। मंडला में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम से है। वहीं, छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की भाजपा के विवेक बंटी साहू से टक्कर है।

Read More: Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting Live Update : थर्ड जेंडर समुदाय़ के मतदाताओं ने किया मतदान, लोकतंत्र के इस महापर्व में निभाई भागीदारी 

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp