Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में जिले की बेटी ने लहराया परचम, शूटिंग में भारत को दिलाया 5वां मेडल, सीएम ने भी दी बधाई

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में जिले की बेटी ने लहराया परचम, शूटिंग में भारत को दिलाया 5वां मेडल, सीएम ने भी दी बधाई

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - September 1, 2024 / 06:43 AM IST,
    Updated On - September 1, 2024 / 06:44 AM IST

जबलपुर। Paris Paralympics 2024: जबलपुर की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक में भारत को मेडल दिलवाया है। रुबीना ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मैडल जीत कर जबलपुर शहर और भारत देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। रुबीना का सफर किसी प्रेरणादायक कहानी से काम नहीं है। एक साधारण परिवार से आने वाली रुबीना के पिता एक मैकेनिक है जो दिन रात मेहनत कर परिवार का पालन पोषण करते हैं । जबलपुर की एक निजी शूटिंग अकादमी से रुबीना ने निशानेबाजी की ट्रेनिंग ली थी।

Read More: Aaj Ka Rashifal: सितंबर माह इन राशियों के लिए होगा खास, खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, धन-समृद्धि में होगी वृद्धि 

रुबीना के कड़ी मेहनत और संघर्ष के साथ उसने धीरे-धीरे अपनी प्रतिभा को निखारा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। अब रुबीना ने पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीता है । उनकी इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय निशानेबाज और जबलपुर की बेटी रुबीना फ्रांसिस को पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने पर उनकी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं हैं।

Read More: Crime News : बर्थडे पार्टी मनाने गई युवती इस हाल में मिली, परिजनों ने जताई ऐसी आशंका 

Paris Paralympics 2024: मुख्यमंत्री ने लिखा कि जबलपुर की बेटी रुबीना , आपकी यह जीत देश के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं और बेटियों को प्रेरणा देगी । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि रुबीना की यह जीत संघर्ष से सफलता तक के रास्ते को बताती है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ये कामना की है कि बाबा महाकाल, रुबीना की जीत का यह क्रम लगातार जारी रखें और वो इसी तरह मध्य प्रदेश और भारत देश को गौरवान्वित करती रहे।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp