Sanatan Hindu Ekta Yatra Live: जबलपुर। भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिन्दू एकता यात्रा प्रारंभ हो गई है। पदयात्रा के दौरान IBC24 से खास बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, पूरे देश के साधु संत महंत, पिछड़ों सबका आर्शीवाद मिल रहा है। ये सनातन की यात्रा ये हिंदुओ की यात्रा ये राष्ट्र की यात्रा है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, मैंने प्रण और संकल्प लिया है कि, जब तक हिंदुओं को एक नहीं करूंगातब तक यात्रा में खड़ाऊ नहीं पहनूंगा। मैं आग्रह करने निकला हूं, गले में स्वागत मालाएं नहीं पहनूंगा। देश के हिंदुओं का एक होना उतना जरूरी है, जितना शरीर के लिए सांस।
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लिया प्रण
जशपुर धर्मांतरण मामले पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, जशपुर में हिंदुओं का एक होना जरूरी है। धर्मांतरण को रोकना जरूरी है। हिन्दू जनता धर्मांतरण करवा रहे विधर्मियों को मार भगाए। सनातन हिन्दू एकता यात्रा सिर्फ एक शुरुआत है। धीरेंद्र शास्त्री ने ऐलान करते हुए कहा कि, 29 नवम्बर को ओरछा में यात्रा के समापन पर होगा। ओरछा में लाखों हिंदुओं के साथ संकल्प लेकर नई क्रांति खड़ी करेंगे।इस यात्रा के बाद दूसरी और तीसरी यात्रा भी होगी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, जब तक देश के हिन्दू जाग नहीं जाते तब यात्राए करेंगे।
ध्वजारोहण से हुई यात्रा की शुरुआत
बता दें कि सनातन हिन्दू एकता यात्रा की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई। बागेश्वर धाम में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तिरंगा फहराया है और साथ ही राष्ट्रगान का भी आयोजन हुआ। ध्वजारोहण देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकजुट हुए हैं। साथ ही बागेश्वर धाम में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया गया। सनातन हिन्दू एकता यात्रा की शुरुआत करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी हिंदू एकता पदयात्रा को सफल करेंगे। बता दें कि आज पहले दिन बागेश्वर धाम से प्रारंभ होकर पदयात्रा ग्राम गढ़ा तिराहा होते हुए लगभग 20 किमी दूर ग्राम कदारी तक पहुंचेगी। इस पदयात्रा में देश के अनेक जाने माने साधु संत शामिल हुए हैं।
यात्रा की प्रमुख तारीख
‘सनातन हिन्दू एकता’ पदयात्रा का आगाज, पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने की पदयात्रा || LIVE #SanatanHinduEktaPadyatra #BageshwarSarkar #BageshwarDhamSarkar #DhirendraShastri #MadhyaPradesh
https://t.co/oK9bL0aDnh— IBC24 News (@IBC24News) November 21, 2024
MP News: कलेक्टर के खिलाफ ही जारी हो गया जमानती…
41 mins ago