Sanatan Hindu Ekta Yatra Live |

Sanatan Hindu Ekta Yatra Live: ‘जब तक हिंदुओं को एक नहीं करूंगा, खड़ाऊ नहीं पहनूंगा…’ पदयात्रा के दौरान IBC24 पर बोले पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Sanatan Hindu Ekta Yatra Live: 'जब तक हिंदुओं को एक नहीं करूंगा, खड़ाऊ नहीं पहनूंगा...' IBC24 पर बोले पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Edited By :  
Modified Date: November 21, 2024 / 01:28 PM IST
,
Published Date: November 21, 2024 1:28 pm IST

Sanatan Hindu Ekta Yatra Live: जबलपुर। भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिन्दू एकता यात्रा प्रारंभ हो गई है। पदयात्रा के दौरान IBC24 से खास बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, पूरे देश के साधु संत महंत, पिछड़ों सबका आर्शीवाद मिल रहा है। ये सनातन की यात्रा ये हिंदुओ की यात्रा ये राष्ट्र की यात्रा है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, मैंने प्रण और संकल्प लिया है कि, जब तक हिंदुओं को एक नहीं करूंगातब तक यात्रा में खड़ाऊ नहीं पहनूंगा। मैं आग्रह करने निकला हूं, गले में स्वागत मालाएं नहीं पहनूंगा। देश के हिंदुओं का एक होना उतना जरूरी है, जितना शरीर के लिए सांस।

Read More: Sanatan Hindu Ekta Padyatra: ध्वजारोहण से हुई ‘सनातन हिन्दू एकता’ पदयात्रा की शुरुआत, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फहराया तिरंगा, 160 किमी पैदल चलकर पहुंचेंगे ओरछा 

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लिया प्रण

जशपुर धर्मांतरण मामले पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, जशपुर में हिंदुओं का एक होना जरूरी है। धर्मांतरण को रोकना जरूरी है। हिन्दू जनता धर्मांतरण करवा रहे विधर्मियों को मार भगाए। सनातन हिन्दू एकता यात्रा सिर्फ एक शुरुआत है। धीरेंद्र शास्त्री ने ऐलान करते हुए कहा कि, 29 नवम्बर को ओरछा में यात्रा के समापन पर होगा। ओरछा में लाखों हिंदुओं के साथ संकल्प लेकर नई क्रांति खड़ी करेंगे।इस यात्रा के बाद दूसरी और तीसरी यात्रा भी होगी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, जब तक देश के हिन्दू जाग नहीं जाते तब यात्राए करेंगे।

Read More: Love Crusade in CG: ‘गांव के 36 में से 29 परिवारों ने किया धर्म परिवर्तन, हिंदुओं से शादी से पहले धर्मांतरण का दबाव बनाती हैं ईसाई लड़कियां’.. रेणुका सिंह का गंभीर आरोप 

ध्वजारोहण से हुई यात्रा की शुरुआत

बता दें कि सनातन हिन्दू एकता यात्रा की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई। बागेश्वर धाम में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तिरंगा फहराया है और साथ ही राष्ट्रगान का भी आयोजन हुआ। ध्वजारोहण देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकजुट हुए हैं। साथ ही बागेश्वर धाम में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया गया। सनातन हिन्दू एकता यात्रा की शुरुआत करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी हिंदू एकता पदयात्रा को सफल करेंगे। बता दें कि आज पहले दिन बागेश्वर धाम से प्रारंभ होकर पदयात्रा ग्राम गढ़ा तिराहा होते हुए लगभग 20 किमी दूर ग्राम कदारी तक पहुंचेगी। इस पदयात्रा में देश के अनेक जाने माने साधु संत शामिल हुए हैं।

Read More: Jabalpur Railway Latest News: जनशताब्दी एक्सप्रेस के एसी कोच में फिर निकला 3 फीट लंबा सांप, यात्रियों में मची भगदड़, वायरल हो रहा वीडियो 

यात्रा की प्रमुख तारीख

  • पहला दिन: 21 नवंबर को यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होगी, इसके बाद फोर लेन रोड होते हुए पहला स्टॉप कदारी गांव में होगा।
  • दूसरा दिन: दूसरे दिन यात्रा करीब 18 किलोमीटर चलकर छतरपुर जिले के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी।
  • तीसरा दिन: 23 तारीख को यात्रा का नौगांव में विश्राम होगा।
  • चौथा दिन: चौथे दिन पं. धीरेन्द्र शास्त्री देवरी डेम में विश्राम करेंगे।
  • पांचवां दिन: यात्रा मऊरानीपुर में विश्राम करेगी।
  • छठवां दिन: यात्रा निवाड़ी में विश्राम करेगी।
  • सातवां दिन: अंतिम दिन यात्रा यादव ढाबा होते हुए ओरछा धाम पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो