जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में टायर फटने से ओवरलोड जीप पलटने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन के पलटने से 1 युवती की मौत हो गई है, वहीं 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
दरअसल, यह घटना कुंडम थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि जीप में 20 से 25 लोग सवार होकर मझगांव से कुण्डम जा रहे थे, तभी अचानक टायर फटने से ओवरलोड जीप पलट गई। इस हादसे में जान गवाने वाले युवती की दो दिन बाद शादी होने वाली थी। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को जबलपुर के मेडिकल कालेज में रेफर किया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें