Jabalpur Ordnance Factory Blast Case: जबलपुर। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान समर्थित X पोस्ट के मामला पर गंभीर होता जा रहा है। बता दें कि, जबलपुर पुलिस ने X के अधिकारियों को पत्र लिखकर X के सीईओ और नोडल अधिकारी से जानकारी मांगी है। पुलिस ने ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद पोस्ट करने वाले X हैंडलर की जानकारी मांगी है। ताकि, देश विरोधी पोस्ट करने वाले पर कार्रवाई की जा सके।
बता दें कि फैक्ट्री में रसियन पिकोरा बम में धमाका हुआ उसके कुछ ही देर बाद फैक्ट्री का वीडियो पाकिस्तान जिंदाबाद के X हैंडल पर पोस्ट किया गया। पोस्ट में लिखा गया कि, ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया की यात्रा के सुखद होने और आतिथ्य के लिए धन्यवाद और नीचे लिखा है ‘लव पाक आर्मीज़’।
इस पोस्ट को किसने कहां से और क्यों किया। इसकी जांच में जबलपुर पुलिस जुट गई है,लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान जिंदाबाद के x हैंडल पर शेयर की गई है। उससे कही नही एक बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं, अब जबलपुर पुलिस ने X के अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। एक्स द्वारा सुचना मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि 22 अक्टूबर को सुबह 10,30 बजे खमरिया फैक्ट्री के F-6 सेक्शन में रशियन पिकोरा बम की बॉइलिंग के दौरान तेज धमाका हो गया था। जिस ब्लास्ट में दो कर्मचारियों की जान चली गई थी और 11 कर्मचारी घायल हुए थे। जिनका निजी औऱ खमरिया अस्पताल में अभी भी इलाज जारी है।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
14 hours agoबहला फुसला कर लड़की को बैठाया मैजिक में.. फिर चलती…
14 hours ago