MP Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…रेलवे ने तीज से पहले इन ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

MP Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने तीज से पहले इन ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

  •  
  • Publish Date - August 28, 2024 / 08:40 AM IST,
    Updated On - August 28, 2024 / 08:40 AM IST

जबलपुर। MP Train Cancelled: रक्षा बंधन का त्योहार खत्म हो चुका है और अब कुछ दिनों के बाद गणेश चतुर्थी और तीज का त्योहार है। ऐसे में  रेलवे ने एक बार यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। जिसमें नई दिल्ली जाने वाली महाकौश एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें 5 सितंबर से करीब 12 दिनों के लिए रद्द होगी। जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Read More: Gujarat Rain Update: बारिश ने दिखाया रौद्र रूप, अब तक 7 लोगों की मौत, 15 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया 

MP Train Cancelled: बताया गया कि, नई दिल्ली के पास पलवल स्टेशन पर ट्रैक सुधार कार्य के चलते इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से आगरा तक चलाई जाएगी। पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने पलवल स्टेशन में होने वाले ट्रैक सुधार कार्य के चलते ये फैसला लिया है।

 

निरस्त की गईं प्रमुख ट्रेनें

हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (20171/20172)- 17 सिंतबर

गतिमान एक्सप्रेस (12049/12050)- सात से 17 सिंतबर तक

मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर (11057)- तीन से 15 सितंबर तक

अमृतसर-मुंबई सीएसएमटी (11058)-तीन से 18 सितंबर तक

खजुराहो-कुरुक्षेत्र (11841)-पांच से 16 सितंबर तक

कुरुक्षेत्र-खजुराहो (11842)- छह से 17 सितंबर तक

कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस (12059/12060)- छह से 17 सितंबर तक

रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12155)- पांच से 16 सितंबर तक

हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस (12156)-छह से 17 सितंबर तक

जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस (12189)- पांच से 16 सितंबर तक

हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस (12190)-छह से 17 सितंबर तक

बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस ( 12247)-छह व 13 सितंबर

हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल युवा एक्सप्रेस (12248)-सात व 14 सितंबर

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हजरत निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस (12279/12280)- छह से 17 सितंबर तक

इंदौर-नई दिल्ली सुपऱफास्ट एक्सप्रेस (20957)- छह, आठ, 11,13 व 15 सितंबर

नई दिल्ली-इंदौर सुपऱफास्ट एक्सप्रेस(20958)- सात, नौ, 12, 14 व 16 सितंबर

इंदौर-हजरत निजामुद्दीन विशेष (09309)-छह,आठ, 13 व15 सितंबर

हजरत निजामुद्दीन-इंदौर विशेष (09310)-सात, नौ, 14 व 16 सितंबर

छह से 17 सितंबर तक निरस्त रहने वाली लोकल ट्रेनें

MP Train Cancelled: पलवल-गाजियाबाद (04407), शूकरबस्ती-पलवल (04408), शकूरबस्ती-पलवल (04410), पलवल-शकूरबस्ती (04421), पलवल-शकूरबस्ती (04437), नई दिल्ली-पलवल (04438), पलवल-गाजियाबाद (04439), पलवल-शकूरबस्ती (04445), आगरा छावनी-पलवल (04495), पलवल-आगरा छावनी (04496), गाजियाबाद-पलवल (04912), नई दिल्ली-कोसी कलां (04916), कोसी कलां-नई दिल्ली (04919), पलवल-नई दिल्ली (04965), नई दिल्ली-पलवल महिला विशेष (04966), गाजियाबाद-पलवल (04968)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp