जबलपुर। Government is at a loss due to liquor ban : मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर सियासत लगातार जारी है। शराबबंदी पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का बड़ा बयान सामने आया है। गिरीश गौतम ने कहा है कि शराबबंदी से सिर्फ सरकार का नुकसान है। उन्होंने कहा है कि अहाते बंद कर देने से समाज पर थोड़ा असर पड़ेगा। इसके आगे उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि शराबबंदी होने पर लोग ड़ोसी राज्यो से शराब ले आते हैं।
Government is at a loss due to liquor ban : दरअसल, शराबबंदी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी से सिर्फ सरकार का नुकसान है। अहाते बंद करने से समाज पर थोड़ा असर पड़ेगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि बिहार शराबबंदी का हम सभी के सामने उदाहरण है। शराबबंदी होने पर लोग पड़ोसी राज्यो से शराब ले आते है।