Vivek Tankha big Statement: जबलपुर। मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई है। IBC24 से खास बातचीत में कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कांग्रेस की लीगल टीम आचार संहिता उल्लंघन पर पैनी नज़र रखेगी। वोटर लिस्ट डुप्लीकेसी की कांग्रेस की शिकायत को आयोग ने गम्भीरता से लिया है। कांग्रेस प्रदेश में फर्जी मतदान नहीं होने देंगे।
Vivek Tankha big Statement: आगे विवेक तन्खा ने कहा कि अचार संहिता लगने से ठीक पहले सरकार ने कोरी घोषणाएं की है। पब्लिक जानती है सरकार ने चुनावी घोषणाएं की है। आज जिन 3 मेडिकल कॉलेजों का हुआ ऐलान उनमें 1 भी ईंट नहीं लगने जा रही। नई सरकार चुनावी घोषणाओं पर विचार करेगी। चुनाव ऐलान के साथ ही 80% वोटर्स ने अपना मन बना लिया है।
Vivek Tankha big Statement: आगे जीत का दावा करते हुए तन्खा ने कहा कि मप्र की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। प्रदेश की जनता 18 साल की सरकार से थक चुकी है। आगे टिकट को लेकर बोला कि अगर कांग्रेस को फायदा लेना है तो युवाओं को टिकट देनी होगी। लेकिन मतदान से पहले जनता में बदलाव का रुझान दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें- #चुनाव_मतलब_IBC24: बज गया बिगुल, इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पांचों राज्यों का चुनावी शेड्यूल, देखें…
ये भी पढ़ें- #ElectionWithIBC24: नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर, यहां देखिए मध्य प्रदेश चुनाव का पूरा शेड्यूल