MP Assembly Election 2023: “रामायण में महत्वपूर्ण थे मेघनाथ और कुंभकरण”, टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री का बयान

Faggan Singh Statement विधानसभा चुनाव लड़ना बीजेपी की रणनीति का हिस्सा, रामायण में मेघनाथ,कुंभकर्ण भी थे महत्वपूर्ण- कुलस्ते

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 02:01 PM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 02:07 PM IST

Faggan Singh Statement: जबलपुर। मध्य प्रदेश में चुनाव को अब चंद ही महीने बाकी है। जिसे लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। विधानसभा टिकिट मिलने के बाद पहली बार अपने गृह जिले मंडला पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने IBC24 से खास बातचीत में सरकार बनाने का दावा किया साथ ही कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है।

Faggan Singh Statement: कुलस्ते ने कहा कि अपनी रणनीति और टिकट वितरण से विपक्ष के साथ आम आदमी को चौंकाने वाली भारतीय जनता पार्टी की रणनीति का हिस्सा है। 4 केंद्रीय मंत्रियों और 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारना, यही वजह है कि भाजपा की दूसरी लिस्ट आने के बाद से कांग्रेस बौरा गई है, इसलिए विधानसभा चुनाव लड़ने वाले केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को मेघनाद,कुंभकर्ण बता रही है। लेकिन कांग्रेस शायद यह भूल गई है, कि मेघनाथ,कुंभकर्ण भी महत्वपूर्ण थे।

Faggan Singh Statement: अलावा फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि 2018 में जो गलतियां हुई थी उन्हें दूर कर लिया गया है, और इस बार मध्यप्रदेश का आदिवासी भाजपा के साथ है, क्योंकि आदिवासियों के जीवन को सुधारने का किसी ने काम किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर कहा था कि हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था…बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है।

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: “बीजेपी चुनाव में पैसा दे तो ले लेना, क्योंकि… “कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान, इस दिग्गज नेता को पछाड़ने की कही बात

ये भी पढ़ें- 51 thousand laddus Bhog: श्रद्धालुओं ने बप्पा को लगाया 51 हजार स्पेशल लड्डू का भोग, 2 दिन में बनकर हुए तैयार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक