Reported By: Vijendra Pandey
,Rakesh Singh on Congress: जबलपुर। कांग्रेस की सत्ता के बिना हालत वैसे ही जैसे बिना पानी के मछली की होती है। ये बयान दिया है मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने। जबलपुर में पार्टी नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे मंत्री राकेश सिंह ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश का माहौल मोदी मय है। इसलिए राहुल गांधी आग लगाने की बात कह रहे है।
Rakesh Singh on Congress : मंत्री राकेश सिंह ने सवाल करते हुए पूछा कि आग लगाने का काम क्या खुद राहुल गांधी करेगें,क्योंकि ये कांग्रेस का कल्चर है, राहुल गांधी की संस्कृति है। इसलिए सत्ता न मिलने और सत्ता से बाहर रहने पर कांग्रेस और उसके युवराज ऐसे भाषण दे रहे है,लेकिन देश की जनता कांग्रेस को माफ करने वाली नहीं है। देश की जनता आशीर्वाद देने मोदी जी के साथ खड़ी है।
Rakesh Singh on Congress : वहीं बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं को खटमल बताने पर राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने वाले नेता जब तक तक कांग्रेस में थे तो वह उनकी पूंजी थे, लेकिन आज वो समय को देखते हुए बीजेपी में आ गए तो वहीं नेता अब कांग्रेस के लिए खटमल जैसे हो गए है। राकेश सिंह की माने तो जो लोग कांग्रेस नेतृत्व के पैरोकार बन रहे है। वहीं अपनी ही पार्टी के लोगो को इस तरह से अपमानित कर रहे है। जबकि चिंता उन कांग्रेसियों को करनी चाहिए जो अभी भी कांग्रेस में है।