Mohan Cabinet Ke Faisle: रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का होगा विस्तार, मोहन कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

Mohan Cabinet Ke Faisle: रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का होगा विस्तार, मोहन कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 03:11 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 03:11 PM IST

Mohan Cabinet Ke Faisle: जबलपुर। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार द्वारा आज रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर दमोह सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक की गई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक के दौरान रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि, उनकी स्मृति में सिंग्रामपुर को विशेष विकास योजनाओं से जोड़कर समृद्ध बनाया जाएगा। वहीं, कैबिनेट ब्रीफिंग देते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने फैसलों की जानकारी दी।

Read More: IndiGo System Outage: अचानक फेल हुआ इंडिगो का बुकिंग सिस्टम, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें, कंपनी ने ट्वीट कर यात्रियों से कही ये बातें 

मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का विस्तार होगा। योजना में बढ़े हुए रकबे में भी मिलेट्स उत्पादन का लाभ मिलेगा। इसके अलावा किसानों को 0% दर पर लोन जारी रहेंगे। जैन आयोग में 2 वर्ष दिगम्बर 2 वर्ष श्वेतांबर जैन अध्यक्ष रहेंगे। दमोह में एयर स्ट्रिप बनाई जाएगी। मदन महल किले में रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक निर्माण के लिए मंत्री समिति बनाई गई है । 100 करोड़ की लागत से स्मारक और संग्रहालय बनना है।

Read More: Amit Shah Made Big Plan against Naxal: नक्सलियों के खात्मे के लिए गृहमंत्री अमित शाह की क्या है प्लानिंग? दंतेवाड़ा नक्सल हमले के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने किया खुलासा

मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

  • रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का विस्तार होगा। योजना में बढ़े हुए रकबे में भी मिलेट्स उत्पादन का लाभ मिलेगा।
  • इस बार का दशहरा लोक माता अहिल्याबाई को समर्पित. सभी मंत्री अपने प्रभाव के जिले /विधानसभा में होंगे।
  • मंत्री जिला मुख्यालय या जहां भी शस्त्रागार होगा वहां पर दशहरा का पूजन करेंगे।
  • शक्ति अभिनंदन 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चल रहा है।
  • बालिकाओं को प्रशिक्षण दिए जाएंगे शक्ति वाहिनी का पंजीयन होगा।
  • मार्शल आर्ट का प्रदर्शन होगा, महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • महिलाओं को साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • सभी थानों में शक्ति संवाद का आयोजन किया जाएगा।
  • किसानों को 0% दर पर लोन जारी रहेंगे।
  • जैन आयोग में 2 वर्ष दिगम्बर 2 वर्ष श्वेतांबर जैन अध्यक्ष रहेंगे।
  • दमोह में एयर स्ट्रिप बनाई जाएगी।
  • कोदो-कुटकी उगाने वाले किसानों के प्रति हेक्टेयर 3900 रु. अनुदान दिया जाएगा।
  • रानी दुर्गावती संग्रहालय मदनमहल किले के चारों तरफ जो पहाड़ी है, उसे भव्य रूप से बनाने का फैसला।
  • लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग नर्सिंग महाविद्यालयों में हमारी 2 श्रेणियां थी अब हमारी मध्यप्रदेश सरकार ने चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक ही कर लिया था। अब इन्हें एक प्रकार से संतुलित किया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो