Jabalpur News: भगवान राम के दर्शन के लिए आतुर हुए कांग्रेस पार्टी के कई नेता, पूरी ट्रेन बुक कर धर्मप्रेमी जनता को ले जाएंगे अयोध्या |

Jabalpur News: भगवान राम के दर्शन के लिए आतुर हुए कांग्रेस पार्टी के कई नेता, पूरी ट्रेन बुक कर धर्मप्रेमी जनता को ले जाएंगे अयोध्या

Jabalpur News: भगवान राम के दर्शन के लिए आतुर हुए कांग्रेस पार्टी के कई नेता, पूरी ट्रेन बुक कर धर्मप्रेमी जनता को ले जाएंगे अयोध्या

Edited By :   |  

Reported By: Vijendra Pandey

Modified Date: January 17, 2024 / 02:26 PM IST
,
Published Date: January 17, 2024 2:26 pm IST

जबलपुर। Jabalpur News:  भले कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया हो लेकिन कांग्रेस पार्टी के ही कई नेता भगवान राम के दर्शन के लिए आतुर है। जबलपुर के महापौर और नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पूरे पार्षदों के साथ अयोध्या यात्रा का ऐलान किया है। जबलपुर के महापौर का कहना है कि भगवान राम उऩके आराध्य हैं और वो एक पूरी ट्रेन बुक करके ना सिर्फ अपने पार्षद साथियों बल्कि जबलपुर की जनता को भी अयोध्या दर्शन पर ले जाएंगे। हालांकि महापौर के मुताबिक उन्होंने 21 जनवरी के लिए अयोध्या तक पूरी ट्रेन बुक करने की अर्जी डाली थी लेकिन रेलवे ने उन्हे अभी ट्रेन देने से इंकार कर दिया है।

Read More: ‘पूर्व सीएम की बेटी संघी मानसिकता की है’, इस इंस्टा स्टोरी के बाद सोशल मीडिया पर मच गया बवाल… 

Jabalpur News:  कांग्रेस महापौर के मुताबिक जब भी रेलवे पूरी ट्रेन की बुकिंग देगा वो पार्षदों सहित जबलपुर की धर्मप्रेमी जनता को रामलला के दर्शन करवाने अयोध्या ले जाएंगे। इधर जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के इस ऐलान पर सियासत भी गर्मा गई है। जबलपुर पश्चिम से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस महापौर के ऐलान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भगवान राम की विरोधी है और भाजपा सरकार ही 29 जनवरी से स्पेशल ट्रेनें चलवाकर जनता को रामलला के दर्शन करवाने अयोध्या ले जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers