जबलपुर। Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होने है। जिसके चलते प्रचार अभियान में तेजी आ रही है। वहीं प्रचार के लिए अब स्टार प्रचारक भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहींं अब तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। 7 मई को तीसरे चरण के तहत 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा। इसी के साथ ही 4 जून को होने वाली मतगणा को लोकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।
बता दें कि इस बार लोकसभा 2024 का चुुनाव 7 चरणों में कराया जा रहा है। जिसके नतीजे अगले महीने 4 जून को घोषित किए जाएंगे। जिसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में होने वाली मतगणना की तैयारियों के लिए ख़ाका तैयार किया गया है। इसी के साथ ही जबलपुर लोकसभा सीट के लिए विधानसभा वार में मतगणना होेगी।
Loksabha Chunav 2024: 4 जून को होने वाली लोक सभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा है। जिसके लिए कुल 18 राउंड में मतों की गणना होगी। वहीं इन मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होंगी और मतगणना के लिए लगभग 138 टेबल लगाई जाएगी। जिसे लेकर प्रशासन नेे पूरी तैयारियां कर ली है और इसी के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बीटीआर में हाथियों की मौत जहर से नहीं हुई: अधिकारी
11 hours agoSuicide Attempt in MP : दर्द की इंतहा, कौन सुने…
13 hours ago