Reported By: Abhishek Sharma
,जबलपुर।Lok Sabha Chunav 2024: लोकतंत्र के महापर्व कहलाने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हर कोई अपने-अपने तरीके से अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में सफाई में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले जबलपुर में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए जागरूक करने के मकसद से अहिंसा रन का आयोजन किया गया। जबलपुर निर्वाचन विभाग ने जीतो संस्था के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से अहिंसा रन का आयोजन किया है।
पुराने जबलपुर के कमानिया गेट से शुरू हुई इस 5 किमी लंबी मतदान जागरूकता दौड़ में बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगों शासकीय कर्मचारियों समेत करीब 1 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। कमानिया गेट से शुरू हुई यह मतदाता जागरूकता दौड़ अंधेरदेव,ज्योति टॉकीज, भंवरताल गार्डन,ब्लूम चौक से होते हुए मालवीय चौक के रास्ते बड़ा फुहारा में आकर समाप्त हुई।
Read More: Gwalior Crime News : एक हफ्ते से लापता युवक का शव मिला जंगल में, इस वजह से की गई थी हत्या
Lok Sabha Chunav 2024: इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना का कहना था कि लोकसभा चुनाव में लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। इसके लिए इस दौड़ का आयोजन किया गया है,जिस तरह से लोगों ने मतदान जागरूकता दौड़ में भाग लिया है। उससे साफ़ नज़र आ रहा है कि जबलपुर लोकसभा में मतदान का प्रतिशत बढेगा और एक रिकॉर्ड मतदान में बनेगा।