जबलपुर।Jabalpur Water Supply: गर्मी का मौसम शुरू होते पानी की समस्या सामने आने लगती है। इस बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक खबर सामने आई है। जिसमें जबलपुर के मनगरा जल शोधन संयंत्र से आज शाम को आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा इलाके प्रभावित होंगे।
Jabalpur Water Supply: बता दें कि जबलपुर के रमनगरा जल शोधन संयंत्र से आज शाम से आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। जलापूर्ति बाधित रहने के कारण करीब 36 वार्डो की लगभग 17 पानी की टंकिया नहीं भर सकेगी। दरअसल गोहलपुर पानी टंकी का वॉल्व बदलने के चलते रमनगरा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद रहेगा। जिसके कारण जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इनमें बिड़ला धर्मशाला,मेडिकल, गुलौआ, रामेश्वरम् कॉलोनी, मदर टेरेसा नगर,नेपियर टाउन जैसे एक दर्जन से ज्यादा इलाके प्रभावित होगें। वहीं इन प्रभावित इलाकों में टैंकरों के जरिए निगम पानी पहुंचाएगा।
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
10 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
11 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
11 hours ago