Jabalpur vande bharat train time table: जबलपुर। 27 जून को पीएम मोदी की हरी झंडी के बाद जबलपुर से भोपाल के बीच दौड़ने जा रही वंदे भारत ट्रेन का टाईम टेबिल जारी हो गया है। जबलपुर से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन रविवार छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलाई जाएगी।
Jabalpur vande bharat train time table: वंदे भारत ट्रेन 4 घण्टे 40 मिनट में भोपाल से जबलपुर का सफर तय करेगी। टाईम टेबिल के मुताबिक वंदे भारत भोपाल से सुबह 9:25 बजे चलकर दोपहर 2 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वहीं वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से दोपहर 2:30 बजे चलकर शाम 7:10 बजे भोपाल पहुंचेगी।
Jabalpur vande bharat train time table: भोपाल से जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज नर्मदापुरम, पिपरिया, इटारसी,नरसिंहपुर इन 4 स्टेशन पर होगा। वंदे भारत ट्रेन का जबलपुर से भोपाल के बीच हुआ ट्रायल रन इतना सफल हुआ कि ट्रायल में ट्रेन ने ये दूरी सिर्फ 4 घण्टों में तय कर ली।
ये भी पढ़ें- नामीबिया से भारत चीते लाने में मदद करने वाले व्यवसायी की खतरें में जान! टाइटैनिक देखने गई पनडुब्बी में थे सवार
ये भी पढ़ें- अब प्रदेश के हर स्कूलों में अनिवार्य होगी योग शिक्षा, योग दिवस पर मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा