Jabalpur News: विशेष पुलिस अधिकारी की ट्रेनिंग लेने पहुंचे हजारों अतिथि शिक्षकों का फूटा गुस्सा, बदइंतजामी को लेकर जताई नाराजगी |

Jabalpur News: विशेष पुलिस अधिकारी की ट्रेनिंग लेने पहुंचे हजारों अतिथि शिक्षकों का फूटा गुस्सा, बदइंतजामी को लेकर जताई नाराजगी

Jabalpur News: विशेष पुलिस अधिकारी की ट्रेनिंग लेने पहुंचे हजारों अतिथि शिक्षकों का फूटा गुस्सा, बदइंतजामी को लेकर जताई नाराजगी

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Sharma

Modified Date:  April 8, 2024 / 02:37 PM IST, Published Date : April 8, 2024/2:35 pm IST

जबलपुर।Jabalpur News: चुनाव के दौरान पुलिस फोर्स की कमी को पूरा करने के लिए इस बार चुनावों मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अतिथि शिक्षक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। चुनाव आयोग के निर्देश पर इनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है, ताकि चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें। इसी सिलसिले में आज जबलपुर में अतिथि शिक्षकों को ट्रेनिंग देने जबलपुर पुलिस लाइन में बने सामुदायिक भवन बुलाया गया था,जिसमें जबलपुर जिले के करीब 2 हजार अतिथि शिक्षक विशेष पुलिस अधिकारी की ट्रेनिंग लेने पहुंचे, लेकिन अतिथि शिक्षकों का सब्र का बांध उस वक्त टूट गया जब अव्यवस्थाओं के बीच घंटो बैठने के बाद भी अतिथि शिक्षकों को ट्रेनिंग देने वाले मास्टर ट्रेनर नहीं आए,जिससे जिले भर से पहुंचे अतिथि शिक्षक नाराज हो गए।

Read More: Bhopal News: राहुल गांधी के दौरे से पहले सियासी सरगर्मियां तेज, बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कही ये बात

विशेष पुलिस अधिकारी बनने का सपना लेकर पहुंचे अतिथि शिक्षकों का कहना था कि उन्हें सुबह से बुलाया गया है,लेकिन घंटो धूप में खड़े रहे। बावजूद उसके ना ही पानी की व्यवस्था थी और ना ही किसी प्रकार के कोई इंतजाम। इन अतिथि शिक्षकों में कुछ महिला अतिथि शिक्षक अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी लेकर पहुंची थी,जिन्हें भी बदइंतजामी के चलते खास परेशानी का सामना करना पड़ा।

Read More: UP Politics: बीजेपी सांसद के बदले सुर, बोले- नहीं चाहिए हिन्दू राष्ट्र, बताई ये बड़ी वजह… 

Jabalpur News: अतिथि शिक्षकों का कहना है कि जिला निर्वाचन विभाग द्वारा यहां बुलाकर एक लिंक दे दिया गया। इस लिंक के एक फॉर्म को भरने के लिए कहा गया और 16 अप्रैल को वापस आने के लिए बोला जा रहा है। नाराज अतिथि शिक्षकों का कहना है कि 2000 के लगभग अतिथि शिक्षकों को एक ही जगह इकट्ठा कर लिया गया, अगर इसी काम को ब्लॉक के आधार पर किया जाता तो इतनी भीड़ भाड़ और अव्यवस्था भी नहीं होती।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp