Jabalpur News: डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग को मिलेगी सौगात, 29 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

Jabalpur News: डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग को मिलेगी सौगात, 29 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

  •  
  • Publish Date - February 23, 2024 / 08:03 AM IST,
    Updated On - February 23, 2024 / 08:05 AM IST

जबलपुर।Jabalpur News: मिशन 29 में जुटी भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले महाकौशल के मुख्यालय जबलपुर को बड़ी सौगात देने जा रही है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में डुमना विमानतल की 450 करोड़ की लागत से बनाई गई नई टर्मिनल बिल्डिंग एवं अन्य निर्माण कार्यों का पीएम मोदी  29 फरवरी को वर्चुअली माध्यम से लोकार्पण करेंगे। पीए मोदी इस दिन विकसित भारत की तर्ज पर विकसित मध्यप्रदेश के विशेष कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे।

Read More: CG Board Exam: बोर्ड परीक्षार्थियों के भय और तनाव को दूर करेंगे मनोचिकित्सक, हेल्पलाइन नबंर के जरिए ले सकते हैं मार्गदर्शन

Jabalpur News: बता दें कि 450 करोड़ की लागत से बनाया गया जबलपुर के इस नए एयरपोर्ट में इंदौर के बाद प्रदेश का सबसे लंबा रनवे बनाया गया है जहां इंटरनेशनल फ्लाईट्स भी सीधे लैंड कर सकेंगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। दो मंजिला इस टर्मिनल बिल्डिंग को इस तरह बनाया गया है ताकि यात्री अब बस में जाने की बजाय टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे अपनी फ्लाईट में एंटर हो सकेंगे। वहीं 29 फरवरी को पीएम मोदी के द्वारा इसका लोकार्पण किया जाएगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें