Jabalpur News: अवैध वेंडर्स का पर्दाफाश, ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर कर रहे थे ये काम, रेल प्रशासन ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Jabalpur News: अवैध वेंडर्स का पर्दाफाश, ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर कर रहे थे ये काम, रेल प्रशासन ने दिए कार्रवाई के निर्देश

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 01:38 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 01:38 PM IST

जबलपुर। Jabalpur News: गर्मी के मौसम में छुट्टियां शुरू होते ही ट्रेन फुल होने लग गई है, जिसकी वजह से ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह तक नहीं बच रही है। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में हुए इज़ाफ़े के साथ ही ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा भी बढ़ गया है,जिसके चलते लोग जनरल टिकिट पर एसी श्रेणियों में टीसी से सांठगांठ कर अवैध तरीके से यात्रा करने का काम करते है, जिससे कंफर्म टिकिट पर यात्रा करने वाले लोगो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो वहीं ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ का फायदा उठाकर अवैध तरीके से खाने पीने की चीजें बेचने वाले अवैध वेंडर्स भी सक्रिय हो गए है।

Read More: Rohit Purohit: पति को टीवी पर रोमांटिक सीन्स देते देख पत्नी को होती है जलन!, एक्टर ने कहा- वो मुझे लात…. 

इन तमाम बातों को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन, जबलपुर रेल मंडल और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से मोर्चा खोल दिया है और जबलपुर मंडल से होकर गुजरने वाली महानगरी, गोदावरी एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरियों की ट्रेनों में अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाई की और जुर्माना वसूलने का काम किया।

Read More: Sam Pitroda Latest Statement: कांग्रेस समर्थक सैम पित्रोदा ने फिर दिया उटपटांग बयान.. भारत की विविधता पर कह दी ये बड़ी बात, मिला जवाब..

Jabalpur News: इसके साथ रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों पर साफ़ सफाई पर बेहतर बनाने के निर्देश कर्मचारियों को दिए, ट्रेनों में संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम देने के बाद रेलवे अधिकारियों का कहना था कि कन्फर्म टिकिट पर यात्रा करने वाले लोगों को असुविधा से बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जो इसी तरह गर्मियों के पूरे मौसम में चलता रहेगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो