Farmer reached the collector's office to protest

Jabalpur News : कलेक्टर कार्यालय में धरना देने पहुंचे किसान, मांग पूरी न होने पर दी ये चेतावनी, जानें पूरा माजरा

Farmer reached the collector's office to protest : जिले के कई इलाकों के किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय में धरना दिया।

Edited By :   Modified Date:  September 5, 2023 / 05:16 PM IST, Published Date : September 5, 2023/5:16 pm IST

Farmer reached the collector’s office to protest : जबलपुर। प्रदेश में मानसून की बेरुखी से जहां किसान परेशान हैं तो अब बिजली कटौती भी किसानों के सामने एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है साथ ही फसलों के लिए नहरों से पानी नहीं मिलने से फसलें अब बर्बाद होने की कगार पर है। इसी प्रकार की अनेक समस्याओं को लेकर आज किसान संगठन के साथ जिले के कई इलाकों के किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय में धरना देते हुए बिजली कटौती बंद करने के साथ साथ नहरों में पानी पहुंचाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

read more : Sapna Choudhary Dance Video: काला सूट, खुले बाल.. मंच पर ‘छोरी मैं हरियाणे की’ गाने पर सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, देखें वीडियो 

Farmer reached the collector’s office to protest : किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से साफ तौर चेतावनी दी है की यदि एक हफ्ते के अंदर नहरों को दुरुस्त नहीं किया गया और बिजली कटौती बंद करके किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं दी गई तो किसान बड़ी संख्या में एक हफ्ते बाद हजारों की संख्या में एकत्रित होकर उग्र आंदोलन करेंगे।

read more : Shahi Kesariya Kheer for Janmashtami: जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को भोग में चढ़ाएं शाही केसरिया खीर, बेहद आसान है बनाने का तरीका 

पानी बिजली की समस्या के साथ साथ किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से मूंग खरीदी के बाद किसानों के रुके हुए भुगतान को लेकर भी किसानों ने प्रशासन से मांग की है की जिन किसानों का भुगतान नहीं हुआ है, उनका भुगतान शीघ्र किया जाए।

 

(जबलपुर से IBC24 धरम गौतम की रिपोर्ट)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें