Farmer reached the collector’s office to protest : जबलपुर। प्रदेश में मानसून की बेरुखी से जहां किसान परेशान हैं तो अब बिजली कटौती भी किसानों के सामने एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है साथ ही फसलों के लिए नहरों से पानी नहीं मिलने से फसलें अब बर्बाद होने की कगार पर है। इसी प्रकार की अनेक समस्याओं को लेकर आज किसान संगठन के साथ जिले के कई इलाकों के किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय में धरना देते हुए बिजली कटौती बंद करने के साथ साथ नहरों में पानी पहुंचाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
Farmer reached the collector’s office to protest : किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से साफ तौर चेतावनी दी है की यदि एक हफ्ते के अंदर नहरों को दुरुस्त नहीं किया गया और बिजली कटौती बंद करके किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं दी गई तो किसान बड़ी संख्या में एक हफ्ते बाद हजारों की संख्या में एकत्रित होकर उग्र आंदोलन करेंगे।
पानी बिजली की समस्या के साथ साथ किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से मूंग खरीदी के बाद किसानों के रुके हुए भुगतान को लेकर भी किसानों ने प्रशासन से मांग की है की जिन किसानों का भुगतान नहीं हुआ है, उनका भुगतान शीघ्र किया जाए।
(जबलपुर से IBC24 धरम गौतम की रिपोर्ट)
Morena Fraud News: फिक्स रिटर्न का लालच देकर 900 से…
17 hours ago