Jabalpur News: प्रदेश में 10 से 15 फीसदी घट सकते हैं बिजली के दाम, बिजली कंपनियों की मांग के खिलाफ दायर आपत्ती पर हुई सुनवाई

Jabalpur News: प्रदेश में 10 से 15 फीसदी घट सकते हैं बिजली के दाम, बिजली कंपनियों की मांग के खिलाफ दायर आपत्ती पर हुई सुनवाई

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - January 29, 2024 / 04:22 PM IST,
    Updated On - January 29, 2024 / 04:22 PM IST

जबलपुर। Jabalpur News:  मध्यप्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने की बिजली कंपनियों की मांग के खिलाफ दायर आपत्तियों पर आज सुनवाई की गई। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने आज जबलपुर से आई आपत्तियों पर ऑनलाइन सुनवाई की। इन आपत्तियों में प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने का विरोध करते हुए बिजली कंपनियों की टैरिफ याचिका में दर्ज कई प्रस्तावों पर सवाल उठाए गए। आपत्तिकर्ताओं ने 300 यूनिट बिजली खपत का स्लैब खत्म करने, शाम को बिजली के दाम ज्यादा रखने, और घरेलू उपभोक्ताओं को दिन में सोलर टैरिफ यानि सस्ती बिजली का लाभ ना देने के प्रस्ता का विरोध किया गया।

Read More: Dhamtari News: गौ तस्करी के मामले को लेकर लोगों का गुस्सा फूटा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने SP कार्यालय का घेराव कर की नारेबाजी 

बिजली मामलो के जानकार राजेन्द्र अग्रवाल की ओर से दर्ज करवाई गई एक अहम आपत्ति पर सुनवाई की गई। इसमें कहा गया है कि बिजली कंपनियों ने करीब 10 हजार करोड़ रुपयों का अनावश्यक खर्च दिखाया है। लिहाजा प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने की बजाय 10 से 15 फीसदी तक घटाए जा सकते हैं। नियामक आयोग ने जबलपुर से आई 13 आपत्तियों पर सुनवाई कर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Read More: Assistant Professor Vacancy Government: असिस्टेंट प्रोफेसर के 3500 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन करने के लिए ये है योग्यता

Jabalpur News:  अब नियामक आयोग कल 30 जनवरी को भोपाल और 31 जनवरी को इंदौर से आई आपत्तियों पर ऑनलाइन सुनवाई करेगा जिसके बाद वो बिजली कंपनियों की टैरिफ याचिका पर फैसला सुनाएगा। बता दें कि प्रदेश की बिजली कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2046 करोड़ रुपयों का घाटा बताकर प्रदेश में बिजली के दाम 3.86 फीसदी बढ़ाने की मांग की है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp