आज शाम नहीं होगी पानी सप्लाई, जबलपुर वासियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, ये ईलाके रहेंगे प्रभावित

No water supply from Ramanagara plant today आज शाम नहीं होगी रमनगरा प्लांट से जलापूर्ति, आज शाम आंशिक रूप से नहीं होगी पानी सप्लाई

  •  
  • Publish Date - April 28, 2023 / 10:14 AM IST,
    Updated On - April 28, 2023 / 10:36 AM IST

No water supply from Ramanagara plant today: जबलपुर। गर्मी में जब लोगों को सबसे ज्यादा जरुरत पानी की होती है। जब ऐसे में एक बार फिर स्मार्ट सिटी की डगर पर आगे बढ़ रहे जबलपुर में एक बार फिर लोगो को पानी के लिए मशक्कत करना पड़ेगा। लेकिन इस बार शहर में पानी की किल्लत की वजह नगर निगम के रमनगरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मेन राइजिंग लाइन में आने वाली खराबी नहीं बल्कि विद्युतीकरण कार्य के लिए रमनगरा में होने वाला मेंटनेंस है।

No water supply from Ramanagara plant today: बताया जा रहा है की नर्मदा के तट तिलवारा घाट इलाके में बने रमनगरा जलशोधन संयंत्र को बिजली की सप्लाई करने वाली 33 केवी लाईन के विद्युतीकरण कार्य और प्लांट में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक उपकरणों की मरम्मत होना है। जिसके चलते पानी की ये समस्या आज शाम को होने वाली है, क्योंकि सुधार कार्य के चलते शहर करीब 16 पानी की टंकिया नहीं भरी जा सकेगी।

No water supply from Ramanagara plant today: जिसकी वजह से जलापूर्ति ना होने से शहर के लगभग 20 से 25 वार्डों में शाम को पानी नहीं पहुंच पाया,हालाकि टैंकर के जरिए लोगों को पानी पहुंचाने के दावे कर रहे नगर निगम के अधिकारियोx की माने तो सुधार कार्य के चले आज शाम के समय होने वाली पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी,जिससे आज शाम आंशिक रूप से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़ें- अब ये क्या कह गए महाराज! पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज, उग्र आंदोलन की चेतावनी

ये भी पढ़ें- पापा शराब मत पियो, इतना सुनते ही पिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानकर रह जाएंगे हैरान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें