Jabalpur lost contact with capital Bhopal

MP news: राजधानी से इस रूट पर जाने वाले हो जाएं सावधान..! भारी बारिश से टूटा सड़क संपर्क

Jabalpur lost contact with capital Bhopal राजधानी से इस रूट पर जाने वाले हो जाएं सावधान..! भारी बारिश से टूटा सड़क संपर्क

Edited By :  
Modified Date: June 27, 2023 / 12:33 PM IST
,
Published Date: June 27, 2023 12:32 pm IST

Jabalpur lost contact with capital Bhopal जबलपुर। प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है और कई जगहों पर तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। इसी तरह जबलपुर और आसपास के जिलों में भी लगातार तेज बारिश की वजह से भोपाल नेशनल हाइवे पर सर्विस रोड पर बनी एक अस्थाई पुलिया के बह जाने से जबलपुर का भोपाल से संपर्क टूट गया है।

Read More: दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, इस बात को लेकर साले ने जीजा पर दागी गोलियां 

जबलपुर भोपाल नेशनल हाइवे में नरसिंहपुर जिले की सीमा पर इंद्रा नगर के समीप हाइवे की एक पुलिया का काम चल रहा है। वाहनों के निकलने के लिए सर्विस रोड पर अस्थाई पुलिया बनाई गई थी जो बीती रात करीब 3 बजे तेज बारिश के बहाव में बह गई, जिसके बाद से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगीं हुई हैं। ठेका कंपनी द्वारा मशीनें लगाकर पुलिया को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Read More: फेमस टूरिस्ट गाइड ने किले से कूदकर की आत्महत्या, सामने आई हैरान करने वाली वजह 

फिलहाल वाहनों की भीड़ को देखते हुए जबलपुर की तरफ से जाने वाले वाहनों को शहपुरा टोल नाके पर और भोपाल की तरफ से आने वाले वाहनों को राजमार्ग टोल नाके पर रोक दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही सर्विस रोड की पुलिया को दुरुस्त कर आवागमन चालू किया जा सकेगा। IBC24 से धर्म गौतम की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers