Reported By: Dharam Goutam
,जबलपुर।Jabalpur Fire News: जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के पाटन रोड स्थित लाल हवेली होटल परिसर में मौजूद ट्रांसफार्मर के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि आसपास के रहवासी इलाके के लोग दहशत में आकर अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए तो वहीं आग लगने के बाद ट्रांफार्मर ब्लास्ट होने की धमक से कुछ घरों की खिड़कियों के कांच फूट गए। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड के चार से पांच वाहन मौके पर पहुंचे और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर जलाकर खाक हो गए थे।
Jabalpur Fire News: जानकारी के अनुसार गोदाम में विद्युत विभाग में सप्लाई किए जाने वाले ट्रांसफार्मर बनाए जाते थे और ट्रांसफार्मरों में ऑयल भरे होने की वजह से आग ने इतना भीषण रूप ले लिया। राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई जबकि आग कैसे लगी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं लग सकी है। वहीं मौके पर पहुंची माढोताल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
5 hours ago