Jabalpur DPS School Case

Jabalpur DPS School Case: जालिम वॉर्डन की घिनौनी करतूत.. DPS स्कूल के बच्चों ने किए कई बड़े खुलासे, सुनकर उड़ जाएंगे होश

Jabalpur DPS School Case: जालिम वॉर्डन की घिनौनी करतूत.. DPS स्कूल के बच्चों ने किए कई बड़े खुलासे, सुनकर उड़ जाएंगे होश

Edited By :   Modified Date:  September 26, 2024 / 03:21 PM IST, Published Date : September 26, 2024/3:21 pm IST

Jabalpur DPS School Case: जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कही जाने वाली संस्कारधानी नगरी के DPS स्कूल के हॉस्टल में छात्र से मारपीट का मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। स्कूल के बच्चों ने जालिम वॉर्डन की करतूतों का खुलासा किया है।

Read More: CM Mohan Yadav on Maksi Controversy: ‘कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट किसी को..’, मक्सी विवाद पर सीएम मोहन यादव का ट्वीट 

स्कूल के बच्चों ने बताया कि, वार्डन रोज सुबह बच्चों को डंडों से मारकर नींद से जगाता था। वहीं, अब पीड़ित छात्र की शिकायत पर आरोपी वार्डन पर FIR दर्ज हुई है। बता दें कि, वॉर्डन मुकेश शर्मा ने 8वीं के छात्र को 20 बार मुक्के मारे थे। बेरहमी से हुई पिटाई के कारण से छात्र का हाथ भी टूटा था। इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने आरोपी वार्डन को पद से हटा दिया है। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ने घटना पर DPS स्कूल को नोटिस जारी किया है।

Read More: Indore Chappan Viral Video: छप्पन में ब्रा पहनकर घूमने वाली युवती को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, आज फिर वायरल हुआ लड़की का वीडियो

गौर चौकी प्रभारी टेक चंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शरद कुमार साहू उम्र 54 वर्ष मूलतः साहू मोहल्ला रीवा के निवासी हैं और एमआर में कार्य करते हैं। उन्होंने अपने बेटे शिवांश का एडमिशन ग्राम पिपरिया स्थित DPS स्कूल में करवाया था। उनका बेटे कक्षा आठवीं का छात्र है और स्कूल के पितृ छाया हॉस्टल में रहकर पढ़ता है। बेटे ने मंगलवार रात पिता को फोन कर बताया कि हॉस्टल के वार्डन मुकेश शर्मा ने उसके साथ मारपीट की है।

Read More: Pradeep Mishra Pitra Dosh Ke Upay Tula Rashi : तुला राशि वालों को कैसे मिलेगी पितृ दोष से मुक्ति? पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया गजब का उपाय, बरसेगी पितरों की कृपा 

बुधवार को पिता जब बेटे से मिलने आए तो घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, सोमवार को रात 11-30 बजे तक जाग पढ़ाई कर रहा था। तभी हॉस्टल के वार्डन मुकेश शर्मा आए और कहने लगे कि तुम मस्ती करते हो। इसके बाद गंदी गालियां देते हुए कहने लगे तुम्हें रैगिंग के केस में फंसवा दूंगा। उसने वार्डन से सॉरी कहा। लेकिन, जालिस वॉर्डन ने छात्र का हाथ मोड़ दिया। मारपीट के कारण उसे चोट आई है। पिता ने घटना के संबंध में गौर चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर आरोपी वार्डन के खिलाफ धारा- 115, 296, 351 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp