In Pawan Express minors were being taken hostage to work in Mumbai
जबलपुर। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बाल मजदूरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। यही वजह है कि बच्चों से मजदूरी कराने वालों ने अब नया रास्ता अख्तियार कर लिया है। ट्रेनों के जरिए बच्चों को अब उत्तर भारत से काम के लिए मुंबई ले जाया जाने लगा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जबलपुर में जहां पवन एक्सप्रेस में बिहार के जयनगर से 12 बच्चों को मुंबई ले जाया जा रहा था।
जैसे इसकी खबर आरपीएफ और जीआरपी जबलपुर को लगी, वैसे ही ट्रेन के जबलपुर पहुंचते आरपीएफ जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई की और ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे 12 बच्चों को बरामद करते हुए नीचे उतारा। ट्रेन से नीचे उतारने के बाद बच्चों को जीआरपी थाने लाया गया, जहां पूछताछ में बच्चों ने खुलासा किया कि उन्हें बिहार के छोटू पासवान नामक युवक द्वारा बहला- फुसलाकर काम के लिए बिहार से मुंबई ले जाया जा रहा था, जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने बिहार के गया जिले के गड़ेरिया रानीगंज में रहने वाले छोटू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्चों को जबलपुर के जागृति सेंटर में सुरक्षित रखा गया है। जीआरपी पुलिस की माने तो उन्हें बचपन बचाओ आंदोलन के कोआर्डिनेटर के जरिए सूचना मिली थी कि ट्रेन क्रमांक 11062 पवन एक्सप्रेस में एक व्यक्ति 5 नाबालिग और 7 बालक बच्चों को काम कराने बिहार से मुंबई लेकर जा रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को मुंबई जाने से पहले जबलपुर में उतार लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। IBC24 से अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें