Husband gives triple talaq to wife for not fulfilling dowry demand
जबलपुर। केंद्र सरकार ने भले ही मुस्लिम महिलाओं के हित के लिए तीन तलाक का कानून लागू कर दिया हो, लेकिन अभी भी लोग इसका पालन करने से कतरा रहे हैं और इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर में फिर सामने आया जहां एक युवक ने एक अपनी पत्नी को तीन बार तलाक तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया।
हनुमान ताल थाना में शिकायत लेकर पहुंची शाबरीन नाज ने बताया कि वह मंडला जिले की रहने वाली है और 17 मार्च 2022 को उसकी शादी हनुमान ताल इलाके के ठक्कर ग्राम में रहने वाले मोहम्मद कलीम से हुई थी। दोनों की जान पहचान सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम से हुई थी और उसके बाद दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही कलीम अपनी पत्नी शाबरीन को दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगा था।
जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो अब उसने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची। थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच करने और यदि पति ने इस तरह से तलाक दिया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।