जबलपुर: Hindu Yuvati Bani Muslim Ashik Ki Begam 9 महीने पहले ही तो बेटी दुल्हन बनी थी…मजहब की दीवार तोड़कर मुस्लिम आशिक से शादी की थी…परिवार खिलाफ था तो क्या हुआ प्रशासन ने मदद की थी…पुलिस ने भी तो सुरक्षा दी थी। लेकिन ये क्या बेटी की शादी के दो ही दिन बाद परिवार वाले शोक मना रहे हैं। युवती के परिवार वाले अपनी बेटी का श्रद्ध कर रहे हैं। इतना ही शोक सभा में शामिल होने के लिए बकायदा शोक पत्र भी बांटा गया है। तो क्या शादी के दो महीने बाद ही बेटी की मौत हो गई? नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है! तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा और युवती के परिवार वाले क्यों श्रद्ध मना रहे हैं।
Hindu Yuvati Bani Muslim Ashik Ki Begam दरअसल मामला ऐसा है कि नया मोहल्ले में रहने वाली अनामिका और मोहम्मद अयाज के बीच प्रेम संबंध थे। लंबे समय तक प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन परिवार और सामाज के डर से दोनों शादी नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद दोनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में शादी करने के लिए आवेदन दिया। यहां एडिशन कलेक्टर की मौजूदगी में 2 अप्रैल को दोनों का निकाह कराया गया। निकाह के बाद पुलिस ने नवदंपति को पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें रवाना किया।
लेकिन शादी के दो ही दिन बाद युवती के नाम का शोक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक से शादी करने पर परिवार वाले नाराज हैं और इसी के चलते उन्होंने शोक पत्र छपवाकर युवती का पिंडदान किया है। शोक पत्र में परिजनों ने बकायदा लिखा है कि बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि चंद्रीका प्रसाद दुबे की कुपुत्री अनामिका दुबे का स्वर्गवास 2 अप्रैल को हो गया है। वहीं, शोक पत्र में 11 जून को पिंडदान और मृत्युभोज आयोजित करने की बात कही गई है।
बीटीआर में हाथियों की मौत जहर से नहीं हुई: अधिकारी
11 hours agoSuicide Attempt in MP : दर्द की इंतहा, कौन सुने…
12 hours ago