Reported By: Abhishek Sharma
,जबलपुर। Jabalpur Influenza Flu Alert: भारत के पड़ोसी देश चीन के बच्चों में फैल रही बीमारी को बेहद गंभीरता से लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है, जिसके तहत बच्चों में फैल रही बीमारी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर मध्यप्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क करते हुए बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा के लक्षणों पर नजर रखने को कहा है। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में भी इस बात का विशेष ध्यान रखने कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद जबलपुर के अस्पतालों में उपलब्ध बेड, ऑक्सीजन प्लांट,आक्सीजन सिलेंडर का रिव्यू किया गया।
कोविड-19 की तर्ज पर की तैयारी
इसके साथ ही मॉस्क, सेनेटाइजर, नेबुलाइजर मशीन के साथ उसकी दवाएं,सांस रोग में उपयोग होने वाली दवाओं की उपलब्धता की हालत भी देखी गई। चीन में बच्चों में फैले इन्फ्लूएंजा को देखते जबलपुर के स्वास्थ्य महकमें ने भी कोविड-19 की तर्ज पर पर तैयारियां शुरू कर दी है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार अगर यहां बीमारी फैलती है तो बच्चों को बचाव के लिए कोरोना के ही प्रोटोकॉल अपनाने की आवश्यकता है।
Read More: Election Commission: पांच राज्यों के चुनाव में आयोग ने कसी नकेल, 1760 करोड़ से अधिक जब्त
Jabalpur Influenza Flu Alert: ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने एक साथ हाथों से आंख-कान, नाक को बार-बार छूने से बचने और बच्चों को सर्दी, खांसी, जुकाम होने पर डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि चीन में बच्चों में फैल रहे इन्फ्लुएंजा से डरने जैसी कोई स्थिति नहीं है। सर्दी खांसी और बुखार के गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों की जांच अवश्य कराएं।