जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू की मुश्किलें बढ़ सकती है। भाजपा संगठन के सूत्रों की मानें तो टिकट की दावेदारी में हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू का अतिउत्साह ही उन पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, जबलपुर पश्चिम से बीजेपी की टिकट पर 5 बार चुनाव लड़ चुके हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू बीते 2 चुनाव हार चुके हैं, लेकिन इस बार फिर वो इस सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।
इसी कवायद में बब्बू ने जबलपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 36 दिनों की रथयात्रा निकालने का ऐलान किया है, लेकिन ना तो इसकी अनुमति पार्टी संगठन से ली है और ना ही पार्टी संगठन को इसकी जानकारी दी है… पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू का कहना है कि वो जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस के मौजूदा विधायक तरुण भनोत की नाकामियां गिनाने ये रथयात्रा निकाल रहे हैं, जिसके लिए उन्हें किसी अनुमति की ज़रुरत नहीं है। इधर जबलपुर के भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू का कहना है कि पूर्व मंत्री बब्बू ने अपने राजनैतिक कार्यक्रम की कोई अनुमति पार्टी से नहीं ली है और अब भाजपा का प्रदेश संगठन उऩसे जवाब मांगकर, कोई फैसला ले सकता है।
बता दें कि हाल ही में पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात और अपनी ही पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोलने से चर्चा में आए थे। अब बब्बू की ये रथयात्रा उनकी प्रेशर पॉलिटिक्स और खुद को जबलपुर पश्चिम से सबसे मजबूत उम्मीदवार साबित करने की कवायद मानी जा रही है, जिस पर पार्टी संगठन सख्ती भी दिखा सकता है। IBC24 से विजेंद्र पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Morena Fraud News: फिक्स रिटर्न का लालच देकर 900 से…
13 hours agoCM Dr Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने…
14 hours ago