Harendrajit Singh Babbu announced to take out Rath Yatra for 36 days

BJP के पूर्व विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें, टिकट की दावेदारी के लिए निकालने जा रहे 36 दिनों की रथयात्रा

Harendrajit Singh Babbu announced to take out Rath Yatra for 36 days BJP के पूर्व विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें, टिकट की दावेदारी के लिए निकालने जा रहे 36 दिनों की रथयात्रा

Edited By :   Modified Date:  July 28, 2023 / 04:52 PM IST, Published Date : July 28, 2023/4:37 pm IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू की मुश्किलें बढ़ सकती है। भाजपा संगठन के सूत्रों की मानें तो टिकट की दावेदारी में हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू का अतिउत्साह ही उन पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, जबलपुर पश्चिम से बीजेपी की टिकट पर 5 बार चुनाव लड़ चुके हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू बीते 2 चुनाव हार चुके हैं, लेकिन इस बार फिर वो इस सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

READ MORE: राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर.. बढ़ाई गई E-KYC की डेडलाइन 

इसी कवायद में बब्बू ने जबलपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 36 दिनों की रथयात्रा निकालने का ऐलान किया है, लेकिन ना तो इसकी अनुमति पार्टी संगठन से ली है और ना ही पार्टी संगठन को इसकी जानकारी दी है… पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू का कहना है कि वो जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस के मौजूदा विधायक तरुण भनोत की नाकामियां गिनाने ये रथयात्रा निकाल रहे हैं, जिसके लिए उन्हें किसी अनुमति की ज़रुरत नहीं है। इधर जबलपुर के भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू का कहना है कि पूर्व मंत्री बब्बू ने अपने राजनैतिक कार्यक्रम की कोई अनुमति पार्टी से नहीं ली है और अब भाजपा का प्रदेश संगठन उऩसे जवाब मांगकर, कोई फैसला ले सकता है।

READ MORE: नहीं देखी होगी ऐसी साधना, इस संत ने 1 हजार दिनों से नहीं पीया पानी, जानिए क्या है इस तपस्या की वजह..

बता दें कि हाल ही में पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात और अपनी ही पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोलने से चर्चा में आए थे। अब बब्बू की ये रथयात्रा उनकी प्रेशर पॉलिटिक्स और खुद को जबलपुर पश्चिम से सबसे मजबूत उम्मीदवार साबित करने की कवायद मानी जा रही है, जिस पर पार्टी संगठन सख्ती भी दिखा सकता है। IBC24 से विजेंद्र पांडे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers