Reported By: Abhishek Sharma
,जबलपुर।Free Sanitary Pads: अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन तो आपने देखी होगी,जिसमें अक्षय कुमार महिलाओं की आवाज बनकर सेनेटरी नैपकिन के लिए अभियान छेड़ते हैं। इसी तर्ज पर महिलाओं के सम्मान के लिए नर्मदापुरम में रहने वाले सुरेंद्र बामने पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में साइकिल यात्रा कर रहे हैं। सुरेंद्र प्रदेश के हर जिले में जाकर कलेक्टर और महिला बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार से मांग कर रहे हैं कि महिलाओं को सैनिटरी पैड मुफ्त दिए जाएं। अपनी इस यात्रा को लेकर सुरेंद्र ने बताया कि एक बार वह ट्रेन में यात्रा कर रहे थे इस दौरान एक भीख मांगने वाली किशोरी को पीरियड की वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ा था। उस समय उसने किशोरी की मदद की और मन में यह निर्णय लिया कि यदि सरकार की ओर से सैनिटरी पैड निशुल्क दिए जाएं तो गरीब तबके की किशोरी,युवती और महिलाओं को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके बाद उन्होंने अपनी मांग को लेकर पूरे प्रदेश में साइकिल से यात्रा करने का निर्णय लिया। यात्रा पर निकले सुरेंद्र की माने तो उन्होंने गांव-गांव जाकर महिलाओं को मासिक धर्म के विषय में जागरूक करने का भी काम किया है,लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में इस विषय को लेकर खुलकर बात नहीं की जाती है, जिसके लिए उन्होंने सरकार से यही मांग की है कि नारी सम्मान को देखते हुए क्यों ना महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया जाए।
Free Sanitary Pads: ऐसे में वे महिलाएं जो आज भी गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने की वजह से खुद को मौत के साए में ढकेल लेती है। वह घातक बीमारियों से स्वयं को बचा सकते हैं। बताया गया है कि आज सुरेंद्र प्रदेश यात्रा के दौरान अपनी यात्रा के 70 दिन जबलपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने 4000 किलोमीटर का सफर तय किया है और वह अपनी इस मांग को लेकर आगे भी प्रदेश के अन्य जिलों का भ्रमण कर कलेक्टर और महिला बाल विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर यहीं मांग रखेंगे।