इतनी सी बात पर चार लोगों ने कर दी समोसे वाले की पिटाई.. पुलिस ने निकाली आरोपियों की अकड़, ऐसे सिखाया सबक

इतनी सी बात पर चार लोगों ने कर दी समोसे वाले की पिटाई.. पुलिस ने निकाली आरोपियों की अकड़, ऐसे सिखाया सबक!Jabalpur Latest News

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 07:42 PM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 08:00 PM IST
Jabalpur Latest News | Source : IBC24

Jabalpur Latest News | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने एक समोसे की दुकान लगाने वाले युवक की पिटाई की।
  • पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
  • आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका बाजार में जुलूस निकलते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है।

जबलपुर। Jabalpur Latest News: एमपी के जबलपुर के कटंगी में 16 फरवरी को पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने एक समोसे की दुकान लगाने वाले युवक के साथ लाठी डंडों और तलवार से बड़े बेरहमी से मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटनास्थल से कटंगी थाने तक पैदल जुलूस निकाला। आरोपी साहब पटेल, बाबा पटेल, भूरा पटेल और संदीप पटेल ने अंकू नेमा के साथ बीच बाजार में बड़ी बेरहमी से मारपीट की थी।

read more: Transgender sarpanch in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में देश की पहली किन्नर सरपंच बनने का दावा, थर्ड जेंडर सोनू दीदी ने जीता चुनाव 

कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी साहब पटेल टाइल्स लगाने का काम करता है और करीब चार महीने पहले आरोपी ने पीड़ित के घर पर टाइल्स लगाने का काम किया था और उसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था। उसी विवाद की रंजिश रखते हुए साहब पटेल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित अंकू को मारने का प्लान बनाया और 16 फरवरी को समोसे का ठेला लेकर जाने के दौरान बीच बाजार में लाठी डंडों और तलवार से बुरी तरह पीटा और मौके से भाग निकले। पीड़ित अंकू अभी भी अस्पताल में वेंटीलेटर पर अपनी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका बाजार में जुलूस निकलते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है।